कपसाड़ हत्या और अपहरण:कड़ी सुरक्षा में सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया पारस सोम, 14 दिन के लिए भेजा जेल - Kapsad Murder And Kidnapping: Paras Som Presented In Cjm Court Under Tight Security, Sent To Jail For 14 Days

कपसाड़ हत्या और अपहरण:कड़ी सुरक्षा में सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया पारस सोम, 14 दिन के लिए भेजा जेल - Kapsad Murder And Kidnapping: Paras Som Presented In Cjm Court Under Tight Security, Sent To Jail For 14 Days

विस्तार Follow Us

कपसाड़ गांव में सुनीता की हत्या और बेटी रूबी के अपहरण के मामले में पकड़े पारस सोम को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। यहां उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इस दौरान कचहरी में पुलिस बल तैनात रहा और लोगों की भीड़ रही। 

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

यूपी के मेरठ जिले में सरधना स्थित गांव कपसाड़ में पारस सोम ने अपने साथियों के साथ मिलकर दलित महिला सुनीता की हत्या की थी। साथ ही उनकी बेटी रूबी का अपहरण कर लिया था। शनिवार को पुलिस ने दोनों हरिद्वार से बरामद कर लिया। विज्ञापन विज्ञापन

रविवार को सबसे पहले एसीजेएम द्वितीय की कोर्ट में रूबी को पेश किया गया। यहां पुलिस ने चुपचाप करीब 50 मिनट तक रूबी के बयान कराए, उसके बाद पुलिस उसे अपने साथ ले गई।
इसके कुछ देर बाद शाम करीब पौने पांच बजे पारस को सीजएम कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में मेरठ जिला कारागार भेज दिया गया।
इस दौरान कचहरी में मीडियाकर्मियों और राजनीतिक दलों के लोगों को जमावड़ा लगा रहा। 

विज्ञापन विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking stories from India News and more updates in Hindi.

View Original Source