कटिहार में भीषण आग; 14 घर जले, साथ में एक पिता के बेटी की शादी के अरमान भी खाक हुए - massive fire broke out in katihar 14 houses were gutted and along with them a father dreams for his daughter wedding were also reduced to ashes

कटिहार में भीषण आग; 14 घर जले, साथ में एक पिता के बेटी की शादी के अरमान भी खाक हुए - massive fire broke out in katihar 14 houses were gutted and along with them a father dreams for his daughter wedding were also reduced to ashes
कटिहार :

जिले के फलका प्रखंड के सोहथा उत्तरी पंचायत के वार्ड संख्या-एक पटवर टोला कबलसिया गांव में अचानक आग लग गई। अगजनी की इस घटना में 14 परिवारों के घर एवं उनमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। एक परिवार के घर में बेटी की शादी के लिए रखे करीब 10 लाख रुपये नगद और पांच लाख रुपये के जेवर भी जलकर राख हो गए।

करीब तीस लाख रुपये की संपत्ति जली

इस भीषण अग्निकांड में करीब तीस लाख रुपये की संपत्ति का क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है। आग की लपटें काफी भयावह थीं। मुखिया प्रतिनिधि संजय झा और ग्रामीण एवं अग्निशमन विभाग के अथक प्रयास से करीब ढाई घंटे में आग पर नियंत्रण पाया जा सका। घटना की सूचना पाकर फलका अस्पताल की मेडिकल टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने अग्निपीड़ित करीब एक दर्जन लोगों का प्राथमिक उपचार किया।
Katihar fire affected familiesकटिहार में आग लगने से प्रभावित हुए परिवार।आग लगने की इस घटना में मुनेश्वर मंडल, बेचनी देवी, पप्पू कुमार मंडल, विरमा कुमारी, मसोमात श्यामा देवी, बुल बुल देवी, शिल्पा देवी, वंदना कुमारी, खुशी कुमारी, सारो देवी, जुली देवी, रंजना देवी, प्रियांशु कुमारी, खुशबू कुमारी का भारी नुकसान हुआ। कुल 14 परिवारों के 14 घर जलकर स्वाहा हो गया। इस घटना में बुलबुल देवी पति प्रकाश मंडल के दस लाख रुपये नगद जल गए। मुनेश्वर मंडल ने अपनी बेटी निशा कुमारी की शादी के लिए अपने घर में 10 लाख रुपये नगद व पांच लाख रुपये के जेवरात रखे थे। यह सभी जल गया।

View Original Source