शेयर बाजार महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव के चलते 15 जनवरी को बंद रहेगा
कारोबार शेयर बाजार महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव के चलते 15 जनवरी को बंद रहेगा
शेयर बाजार महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव के चलते 15 जनवरी को बंद रहेगा
Written byIANS
शेयर बाजार महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव के चलते 15 जनवरी को बंद रहेगा
IANS 12 Jan 2026 17:35 IST
Follow Us
New Update
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
मुंबई, 12 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार 15 जनवरी को महाराष्ट्र में नगर निगम चुनावों के चलते बंद रहेगा। यह जानकारी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की ओर से सोमवार को जारी सर्कुलर में दी गई।
Advertisment
एनएसई ने कहा, पहले के एक्सचेंज सर्कुलर में आंशिक बदलाव करते हुए, एक्सचेंज गुरुवार, 15 जनवरी, 2026 को महाराष्ट्र में नगर निगम चुनाव के कारण कैपिटल मार्केट सेगमेंट में ट्रेडिंग छुट्टी घोषित करता है।
इससे पहले के सर्कुलर में एक्सचेंज ने कहा था कि 15 जनवरी को शेयर बाजार खुलेगा और नगर निगम चुनाव के कारण केवल सेटलमेंट सेगमेंट में अवकाश रहेगा।
ताजा नोटिफिकेशन के मुताबिक, इक्विटी, डेरिवेटिव्स, सिक्योरिटी लेंडिंग एंड बॉरोइंग (एसएसबी), करेंसी डेरिवेटिव्स और इंरेस्ट डेरिवेटिव्स सेगमेंट में भी कारोबार बंद रहेगा।
इसके अलावा, कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में भी सुबह के सत्र में कारोबार बंद रहेगा, हालांकि, शाम के सत्र में कारोबार यथावत रहेगा।
एक्सचेंज बंद रहने के कारण निवेशक इक्विटी, डेरिवेटिव्स के साथ किसी भी सेगमेंट में कारोबार नहीं कर पाएंगे। इसके बाद बाजार शुक्रवार 16 जनवरी को खुलेगा और इस दिन कारोबार सामान्य रहेगा।
शेयर बाजार की अगली छुट्टी सोमवार 26 जनवरी को रहेगी।
महाराष्ट्र सरकार ने नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत 15 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है, ताकि मुंबई शहर और बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (बीएमसी) द्वारा शासित मुंबई उपनगरीय जिलों सहित 29 नगर निगमों में स्थानीय निकाय चुनाव कराए जा सकें।
भारतीय शेयर बाजार के लिए सोमवार का कारोबारी सत्र उतार-चढ़ाव भरा रहा। दिन की शुरुआत लाल निशान में हुई थी, लेकिन अमेरिकी राजदूत के बयान के कारण अंत में हरे निशान में बंद हुआ।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के मुख्य सूचकांक सेंसेक्स ने कारोबारी दिन की शुरुआत 83,435.31 अंक पर की और 82,861.07 का न्यूनतम स्तर और 83,962.33 अंक का उच्चतम स्तर हुआ। अंत में 301.93 अंक या 0.36 प्रतिशत के उछाल के साथ 83,878.17 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के मुख्य सूचकांक में भी कारोबारी दिन में उतार-चढ़ाव देखा गया। निफ्टी की शुरुआत 25,669.05 अंक पर हुई और इसने 25,473.40 अंक का न्यूनतम स्तर और 25,813.15 अंक उच्चतम स्तर छुआ। अंत में यह 106.95 अंक या 0.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 25,790.25 पर बंद हुआ।
--आईएएनएस
एबीएस/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Read More
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!
विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनेंअब सदस्यता लें
Read the Next Article