15 जनवरी को खुला रहेगा शेयर बाजार:महाराष्ट्र में छुट्टी के बावजूद जारी रहेगी ट्रेडिंग, जानिए बदलाव क्या हुआ - Bse-nse Holiday Share Market Holiday National Stock Exchange Holiday 15 January Market Holiday

15 जनवरी को खुला रहेगा शेयर बाजार:महाराष्ट्र में छुट्टी के बावजूद जारी रहेगी ट्रेडिंग, जानिए बदलाव क्या हुआ - Bse-nse Holiday Share Market Holiday National Stock Exchange Holiday 15 January Market Holiday

विस्तार Follow Us

महाराष्ट्र में निकाय चुनावों के चलते 15 जनवरी को घोषित सार्वजनिक अवकाश के बावजूद शेयर बाजार में सामान्य कामकाज जारी रहेगा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने यह जानकारी दी है। हालांकि, एक्सचेंज ने एक परिपत्र जारी कर बताया है कि यह दिन 'सेटलमेंट हॉलिडे' रहेगा, जिसका सीधा असर सौदों के निपटान यानी सेटलमेंट प्रक्रिया पर पड़ेगा। एनएसई का यह स्पष्टीकरण निवेशकों और व्यापारियों के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि आमतौर पर राज्यव्यापी छुट्टियों के दौरान बैंकिंग और क्लियरिंग परिचालन प्रभावित होते हैं।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

ट्रेडिंग जारी, लेकिन सेटलमेंट नहीं हो सकेगी
एनएसई की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, 15 जनवरी को बाजार में ट्रेडिंग गतिविधियां एक्सचेंज की समय सारिणी के अनुसार सामान्य रूप से जारी रहेंगी। लेकिन चूंकि महाराष्ट्र के कई बड़े शहरों में चुनाव के कारण बैंक बंद रहेंगे, इसलिए क्लियरिंग और सेटलमेंट की प्रक्रिया उस दिन नहीं हो सकेगी। विज्ञापन विज्ञापन

परिपत्र में कहा गया है कि 15 जनवरी को टी+0 (T+0) सेटलमेंट चक्र के लिए कोई भी सेटलमेंट नहीं होगा। उस विशिष्ट चक्र के लिए क्लियरिंग और सेटलमेंट दायित्वों को उस दिन संसाधित नहीं किया जाएगा।

निवेशकों के लिए बदला हुआ शेड्यूल
सेटलमेंट हॉलिडे के कारण टी+1 (T+1) ट्रेडों के शेड्यूल को भी समायोजित किया गया है। निवेशकों को निम्नलिखित बदलावों को ध्यान में रखना होगा-  14 जनवरी के सौदे: जो ट्रेड 14 जनवरी को निष्पादित किए जाएंगे, उनका सेटलमेंट अब 15 जनवरी के बजाय 16 जनवरी को होगा। 15 जनवरी के सौदे: जो ट्रेड 15 जनवरी (छुट्टी वाले दिन) को किए जाएंगे, उनका सेटलमेंट भी 16 जनवरी को ही किया जाएगा।

खुदरा निवेशकों के लिए इसका मुख्य निष्कर्ष यह है कि वे बाजार में खरीद-फरोख्त कर सकते हैं, लेकिन सेटलमेंट हॉलिडे के कारण उनके खातों में शेयर या फंड का क्रेडिट एक दिन की देरी से हो सकता है।

2026 का मार्केट हॉलिडे कैलेंडर जारी
इस बीच, भारतीय शेयर बाजारों के लिए वर्ष 2026 का हॉलिडे कैलेंडर भी सामने आ गया है। 2026 में शेयर बाजार कुल 15 दिन बंद रहेंगे। नए साल में छुट्टियों की शुरुआत 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के साथ होगी।

2026 की पहली छमाही में शेयर बाजार की प्रमुख छुट्टियां-

मार्च: 3 मार्च को होली, 26 मार्च को राम नवमी और 31 मार्च को महावीर जयंती के अवसर पर बाजार बंद रहेंगे। अप्रैल: 3 अप्रैल को गुड फ्राइडे और 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर अवकाश रहेगा। मई: 1 मई को महाराष्ट्र दिवस और 28 मई को बकरीद के मौके पर ट्रेडिंग नहीं होगी।

एनएसई का यह कदम सुनिश्चित करता है कि बाजार की निरंतरता बनी रहे, भले ही बैंकिंग परिचालन में बाधा हो। निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे 15 जनवरी के आसपास अपनी नकदी प्रवाह और डीमैट होल्डिंग्स की योजना बनाते समय संशोधित सेटलमेंट तिथियों का ध्यान रखें।

विज्ञापन विज्ञापन सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।   रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

View Original Source