दोहरा हत्याकांड :₹15 लाख के लिए पोते ने की दादा और दादी की हत्या, पुलिस जांच में हुए कई खुलासे - Grandson Kills Grandmother And Granddaughter In Karnal

दोहरा हत्याकांड :₹15 लाख के लिए पोते ने की दादा और दादी की हत्या, पुलिस जांच में हुए कई खुलासे - Grandson Kills Grandmother And Granddaughter In Karnal

विस्तार Follow Us

असंध के रामनगर में बुजुर्ग दंपती हरी सिंह नंबरदार (78) और लीला देवी (75) की हत्या उनके पोते रविंद्र ने 15 लाख रुपये के लिए अपने दो दोस्तों जयसिंहपुरा गांव निवासी प्रदीप और गुलशन के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने दंपती के संस्कार के बाद ही पोते को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने पूरी वारदात का खुलासा कर दिया। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी पोते रविंद्र के मकान पर दो लोन थे। दादा ने 15 लाख रुपये देकर लोन चुकाया था। अब दादा आरोपी व उसके परिवार से यह राशि मांगता था।  और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

इसी को लेकर आरोपी ने ये साजिश रचकर हत्या कर दी। सीआईए असंध की टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें रिमांड पर भेजा है। अब अन्य आरोपियों की सहभागिता को लेकर पुलिस जांच कर रही है। विज्ञापन विज्ञापन

दादा ने चुकाई थी कर्ज की राशि 

असंध डीएसपी गोरखपाल राणा ने बताया कि काफी समय पहले आरोपी रविंद्र के पिता बंसी लाल ने अपने मकान पर बैंक से लोन लिया था। इसमें बैंक से सात और चार लाख यानि कुल 11 लाख रुपये का लोन था। मकान की कुर्की होने वाली थी, उसी दौरान आरोपी के दादा हरी सिंह नंबरदार ने लोन की राशि सहित कुल 15 लाख रुपये की राशि चुकाई थी। अब उनके दादा आरोपी रविंद्र से यह राशि मांगते थे। इसी कारण रविंद्र ने दादा-दादी की हत्या करके उनके मकान पर कब्जा करने व संपत्ति हथियाने की नियत से वारदात को अंजाम दिया। 
 

आरोपी ने काफी पहले से ही इसकी योजना बनाई थी। लेकिन वारदात को अंजाम देने के लिए कोई तैयार नहीं हुआ। अब आरोपी ने जयसिंहपुर गांव निवासी प्रदीप और गुलशन को तांबा चोरी की वारदात की बात कहकर बुलाया था। लेकिन जब दोनों आरोपी रविवार रात को 11:47 बजे हरी सिंह के घर पहुंचे तो मुख्य आरोपी रविंद्र ने हत्या का प्लान बनाया। आरोपी रविंद्र ने पहले दादी लीला देवी के मुंह पर टेप लगाई और गला दबाया। फिर दादा के मुंह पर टेप लगाकर गला दबाया। दोनों की हत्या के बाद आरोपियों ने रस्सी से मृतकों के हाथ-पांव बांध दिए। ताकि सुबह सभी को लूट के कारण हत्या की वारदात लगे। लेकिन पुलिस को मिले सीसीटीवी और कॉल डिटेल के आधार पर हत्या के 24 घंटे के भीतर ही वारदात का खुलासा हो गया।

दादा आवाज लगाते रहे रविंद्र बेटे बचा ले... पोते ने खुद दबाया था गला

पुलिस को अंदेशा है कि वारदात को लेकर दंपती के पोते एवं मुख्य आरोपी रविंद्र के अलावा परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल हो सकते हैं। क्योंकि पूछताछ में सामने आया कि रविंद्र ने जब चारपाई पर लेटी दादी लीला देवी का गला दबाया तो दादा ने आवाज लगाई थी कि रविंद्र बेटा बचा ले। ऐसे में उनकी आवाज साथ के घर तक जरूर पहुंची होगी। डीएसपी गोरखपाल राणा ने बताया कि पुलिस परिवार के अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि शामिल अन्य आरोपियों के बारे में पता लग सके।
 

View Original Source