150 साल बाद बदलेगा इतिहास! 19 साल की लियोनोर बनेगी स्पेन की रानी, जानें इनके बारे में
Hindi Gallery Hindi Spain Gets Leonor As Queen History Change After 150 Years Read Her Profile 8266919 150 साल बाद बदलेगा इतिहास! 19 साल की लियोनोर बनेगी स्पेन की रानी, जानें इनके बारे में
स्पेन की 19 साल की राजकुमारी लियोनोर इस समय चर्चा में हैं. तीन साल के सैन्य प्रशिक्षण और संवैधानिक शपथ के साथ, वह देश की पहली आधुनिक रानी बनने की तैयारी कर रही हैं. इस बारे में विस्तार से जानते हैं...
Last updated on - January 13, 2026 7:58 PM IST
By Gargi Santosh
Follow Us
1/10
19 साल की राजकुमारी चर्चा में
स्पेन की राजकुमारी लियोनोर केवल 19 साल की हैं, लेकिन उनकी नीली आंखों और मासूम शख्सियत के पीछे एक बड़ी जिम्मेदारी छिपी है. दरअसल, उन्हें भविष्य में स्पेन की रानी बनाने की तैयारी चल रही है.
People are also watching
2/10
150 साल बाद बन सकती हैं रानी
लियोनोर उस भूमिका की तैयारी कर रही हैं, जिसे स्पेन ने पिछले 150 सालों में किसी महिला शासक को नहीं दिया. अगर उनका राज्याभिषेक होता है, तो वह कई पीढ़ियों बाद स्पेन की पहली रानी बनेंगी.
3/10
18वें जन्मदिन पर शपथ ली
अक्टूबर 2023 में, लियोनोर ने अपने 18वें जन्मदिन पर स्पेन के संविधान के प्रति औपचारिक निष्ठा की शपथ ली, जो संवैधानिक राजशाही में उनके कर्तव्यों की शुरुआत का प्रतीक है.
4/10
सैनिक प्रशिक्षण की शुरुआत
शपथ ग्रहण के बाद लियोनोर ने तीन साल के व्यापक सैन्य प्रशिक्षण की शुरुआत की, जिसमें थल सेना, नौसेना और वायुसेना, तीनों का प्रशिक्षण शामिल है. ताकि उन्हें भविष्य में संवैधानिक जिम्मेदारियों की तैयारी हो.
5/10
अनुशासन और नेतृत्व का अनुभव
यह प्रशिक्षण केवल औपचारिक नहीं है. इसमें वास्तविक अनुशासन, नेतृत्व और जिम्मेदारी का अनुभव शामिल है, जिससे लियोनोर को रानी बनने के लिए व्यावहारिक ज्ञान और क्षमता मिले.
6/10
सशस्त्र बलों की समझ जरूरी
स्पेन में परंपरा है कि भावी राजा या रानी को सशस्त्र बलों की जानकारी हो. संवैधानिक रूप से राजा या रानी सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर होते हैं. इसलिए लियोनोर का प्रशिक्षण इस भूमिका के लिए जरूरी है.
7/10
समान नियमों का पालन
रिपोर्ट के मुताबिक, लियोनोर अन्य कैडेट्स की तरह कठोर दिनचर्या का पालन कर रही हैं. इसके अलावा, किसी विशेष शाही छूट का लाभ नहीं ले रही हैं. जिससे उनका प्रशिक्षण वास्तविक और व्यावहारिक बना रहे.
8/10
लियोनोर का युवा नेतृत्व
लियोनोर को आधुनिक और जिम्मेदार नेतृत्व का प्रतीक माना जा रहा है. उनकी शिक्षा, अनुशासन और संवैधानिक मूल्यों की प्रतिबद्धता युवा पीढ़ी को प्रेरित कर रही है.
9/10
राजनीतिक स्थिरता में योगदान
विश्लेषकों का मानना है कि उनका व्यवस्थित और व्यावहारिक प्रशिक्षण स्पेन की राजशाही में स्थिरता और लंबे समय तक प्रभावशाली नेतृत्व सुनिश्चित करने में मदद करेगा.
10/10
भविष्य में क्या उम्मीदें?
हालांकि, सिंहासन पर बैठने में समय है. लेकिन लियोनोर के सक्रिय प्रशिक्षण और पब्लिक प्रेजेंस ने उन्हें खूबसूरती और सशक्तिकरण का प्रतीक बना दिया है. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें भी खूब वायरल हो रही हैं. (Photos: google)