लोगों को कर्जे से निकालने का वादा कर खुद लूट लेते थे पैसे, पति-पत्नी ने 1500 लोगों को बनाया शिकार, ऐसे पकड़े गए

लोगों को कर्जे से निकालने का वादा कर खुद लूट लेते थे पैसे, पति-पत्नी ने 1500 लोगों को बनाया शिकार, ऐसे पकड़े गए

Hindi India HindiTelangana Honeytrap Case Husband And Wife Targeted 1500 People By Promising To Free Them From Debt Know How They Got Caught लोगों को कर्जे से निकालने का वादा कर खुद लूट लेते थे पैसे, पति-पत्नी ने 1500 लोगों को बनाया शिकार, ऐसे पकड़े गए

Telangana Honeytrap case: तेलंगाना के करीमनगर में एक दंपत्ति ने 1500 पुरुषों को हनीट्रैप में फंसाकर करोड़ों की ठगी की, जिसका खुलासा एक साहसी व्यवसायी की शिकायत के बाद हुआ. आरोपित पति-पत्नी ने सोशल मीडिया के जरिए हनीट्रेप का जाल बिछाते और लोगों का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करते.

Published date india.com

Published: January 19, 2026 3:26 PM IST email india.com By Satyam Kumar email india.com twitter india.com Facebook india.com twitter india.com telegram india.com Follow Us india.com Follow Us इमेज सांकेतिक तौर पर है. AI से बनी है. इमेज सांकेतिक तौर पर है. AI से बनी है.

Telangana Honeytrap case: तेलंगाना के करीमनगर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पुलिस और आम जनता दोनों को हैरान कर दिया है. आरेपल्ली इलाके में रहने वाले एक दंपत्ति को हनीट्रैप और ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह दंपत्ति मासूम और जरूरतमंद लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनसे मोटी रकम वसूलता था. आइये जानते हैं पति-पत्नी दोनों मिलकर कैसे हनीट्रैप का गेम प्लान करते थे…

कर्ज से आजादी का वादा

आरोपियों ने लोगों को फंसाने के लिए एक अनोखा तरीका निकाला था. वे लोगों को कर्ज के दलदल से बाहर निकालने का लालच देते थे, लेकिन हकीकत में वे उन्हें ब्लैकमेलिंग के और भी गहरे दलदल में धकेल देते थे. इस दंपत्ति ने अब तक करीब 1500 पुरुषों को अपना शिकार बनाया है. लोग अपनी इज्जत बचाने के खातिर बिना किसी को बताए इन्हें चुपचाप पैसे देते रहते थे.

Police arrested a couple in #Karimnagar on Wednesday, January 14, for allegedly honey-trapping around 100 individuals by filming their intimate videos and extorting cash from them.

According to the Karimnagar Rural Police, the couple, who hail from #Mancherial, were residing in… pic.twitter.com/Qd12HTBS9q

— Hate Detector (@HateDetectors) January 17, 2026

इंस्टाग्राम और यूट्यूब को बनाया हथियार

जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी पत्नी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय थी. वह इंस्टाग्राम पर Lallydimplequeen और यूट्यूब पर Karimnagar pilla 143 जैसे हैंडल्स के जरिए पुरुषों को आकर्षित करती थी. वह अपनी ग्लैमरस तस्वीरों और मीठी बातों से लोगों को दोस्ती के लिए उकसाती थी. जब कोई पुरुष उसके झांसे में आ जाता, तो वह उसे मिलने के लिए अपने कमरे पर बुलाती थी.

ब्लैकमेलिंग का मास्टर प्लान

ठगी का असली खेल तब शुरू होता था जब पीड़ित महिला के कमरे पर पहुंचता था. जानकारी के अनुसार, आरोपी महिला ने करीब 100 पुरुषों के साथ संबंध बनाए. इस दौरान उसका पति गुप्त रूप से उन पलों के वीडियो रिकॉर्ड करता था. इन आपत्तिजनक वीडियो का इस्तेमाल बाद में उन पुरुषों को डराने और ब्लैकमेल करने के लिए किया जाता था, ताकि उनसे बड़ी रकम वसूली जा सके. हनीट्रैप के इस धंधे ने दंपत्ति को बहुत कम समय में अमीर बना दिया. ब्लैकमेलिंग से मिली रकम से उन्होंने आरेपल्ली में 65 लाख रुपये की जमीन खरीदी और 10 लाख रुपये की आलीशान कार ली. इतना ही नहीं, उन्होंने अपने घर में लाखों का महंगा फर्नीचर और अन्य सुख-सुविधाओं का सामान भी जुटा लिया था. यह सब उन्होंने महज कुछ ही महीनों की कमाई से हासिल किया.

लॉरी व्यवसायी की हिम्मत ने तोड़ा ठगों का जाल

इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश तब हुआ जब करीमनगर के एक लॉरी व्यवसायी ने आरोपियों के खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत दिखाई. आरोपियों ने उसे ब्लैकमेल कर पहले ही 13 लाख रुपये वसूल लिए थे. जब उन्होंने दोबारा 5 लाख रुपये की मांग की और वीडियो वायरल करने की धमकी दी, तब व्यवसायी ने पुलिस की शरण ली. उसकी एक शिकायत ने 1500 अन्य पीड़ितों के लिए न्याय का रास्ता खोल दिया. शिकायत मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दंपत्ति को धर दबोचा. उनके पास से कई मोबाइल फोन मिले हैं जिनमें आपत्तिजनक वीडियो भरे हुए थे. इसके अलावा पुलिस ने भारी मात्रा में नकदी और कई खाली चेक भी बरामद किए हैं. पूछताछ के दौरान दंपत्ति ने कबूला कि उन्होंने कर्ज चुकाने और लग्जरी जीवन जीने के लिए इस अपराध का रास्ता चुना था.

Add India.com as a Preferred SourceAdd India.com as a Preferred Source

About the Author

Satyam Kumar

Satyam Kumar

सत्यम, बिहार से हैं. उन्होंने LS College, मुजफ्फरपुर, बिहार से जर्नलिज्म की पढ़ाई की है. जामिया मिल्लिया इस्लामिया से MA In Media Governance में मास्टर्स किया है. मास्टर्स के साथ ... और पढ़ें

Facebook india.comtwitter india.comlinkedin india.comlinkedin india.com

Also Read:

Article Image

बहू को जिताने के लिए अमेरिका से ‘फ्लाइट’ लेकर आए ससूर, सरपंच चुनाव की कहानी ने हर किसी को हैरान कर दिया!

Article Image

इस राज्य में मिल रही है सबसे सस्ती EV कार, रोड और रजिस्ट्रेशन टैक्स पर 100% डिस्काउंट, जानें डील पर बचा लेंगे कितना पैसा?

Article Image

Telangana: शख्स हुआ दो महिलाओं के प्यार में पागल... शादी के मंडप में दोनों के साथ लिए एक साथ फेरे

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Topics

Honeytrap case telangana updates

More Stories

Read more

View Original Source