16 January:कल बंद हो रहे 4960 भर्तियों के फॉर्म, अपनी पसंदीदा नौकरी के लिए अभी करें आवेदन, 16 जनवरी लास्ट डेट - Sarkari Naukari 2026: 4960 Posts In Bombay Hc, Police, Ntpc, Hprca & Sainik School, Last Date To Apply 16 Jan

16 January:कल बंद हो रहे 4960 भर्तियों के फॉर्म, अपनी पसंदीदा नौकरी के लिए अभी करें आवेदन, 16 जनवरी लास्ट डेट - Sarkari Naukari 2026: 4960 Posts In Bombay Hc, Police, Ntpc, Hprca & Sainik School, Last Date To Apply 16 Jan

विस्तार Follow Us

Government Jobs 2026: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए 16 जनवरी, 2026 की तारीख बेहद महत्वपूर्ण हो सकती है। दरअसल, 16 जनवरी पुलिस, हाईकोर्ट, हेल्थ और एजुकेशन सेक्टर में निकलीं 4,960 नौकरियों के फॉर्म भरने की अंतिम तिथि है। इन भर्तियों के जरिए सातवीं पास से लेकर ग्रेजुएट और अनुभवी उम्मीदवारों तक को मौका मिल रहा है।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

Bombay High Court, Assam Police, NTPC, HPCRA और Sainik School जैसी संस्थाओं में निकली इन वैकेंसीज में आवेदन की समय सीमा बेहद करीब है, इसलिए देरी किए बिना तुरंत अपनी पसंद की नौकरी का फॉर्म भर दें। विज्ञापन विज्ञापन

SLPRB Assam Police Constable: पुलिस कांस्टेबल के 1715 पद

असम पुलिस में कांस्टेबल के 1715 पदों पर भर्ती चल रही है। असम के स्थायी निवासी योग्य उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं। 18 से 25 वर्ष तक की आयु वाले 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। चयन लिखित परीक्षा, पीईटी/पीएसटी और साक्षात्कार के आधार पर होगा। अधिक पढ़ें...

Bombay HC Clerk Vacancy: हाईकोर्ट में क्लर्क, स्टेनोग्राफर कार चालक और चपरासी समेत कुल 2,381 पद

बॉम्बे उच्च न्यायालय ने बॉम्बे स्थित प्रधान पीठ और नागपुर एवं औरंगाबाद स्थित पीठों में क्लर्क, स्टेनोग्राफर (उच्च एवं निम्न श्रेणी), स्टाफ कार चालक और चपरासी/हमाल/फराश सहित 2381 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन करने की विस्तारित अंतिम 16 जनवरी, 2026 शाम 5 बजे तक है। सातवीं पास से लेकर स्नातक तक उम्मीदवार इस भर्ती में भाग ले सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bombayhighcourt.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

NTPC Assistant Law Officer: एनटीपीसी में सहायक लॉ अधिकारी के 6 पद

अगर आपने क्लैट परीक्षा पास की है तो एनटीपीसी में आपके लिए सहायक विधि अधिकारी बनने का मौका है। चयनित होने पर 1,20,000 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा। विधि में डिग्री/एलएलबी वाले उम्मीदवार फॉर्म भर सकते हैं। चयन क्लैट 2026 के स्कोर और डिग्री के अंकों के आधार पर होगा।
 

HPRCA Patwari Recruitment: पटवारी के 530 पद

हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग पटवारी के 530 पदों पर भर्ती कर रही है। 16 जनवरी, 2026 आवेदन करने की अंतिम तिथि है। 12वीं पास उम्मीदवार फॉर्म भर सकते हैं। आयु 1 जनवरी, 2025 को 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयन प्रक्रिया में सामान्य ज्ञान, तर्कशक्ति और भाषा कौशल पर आधारित लिखित परीक्षा या कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) शामिल है। अधिक पढ़ें...

Sainik School Recruitment: सैनिक स्कूल में विभिन्न पदों पर भर्ती

सैनिक स्कूल भुवनेश्वर, रेवाड़ी और घोड़ाखाल में विभिन्न शिक्षण, गैर-शिक्षण और सहायक पदों पर भर्ती निकली है। भर्ती नियमित और संविदात्मक आधार पर होगी। पदवार पात्रता मानदंड, सैलरी अलग-अलग निर्धारित हैं। कुल मिलाकर 16 पद हैं, जिसमें 9 पद सैनिक स्कूल भुवनेश्वर के लिए हैं। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में 3 पद और रेवाड़ी में 4 पद हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 जनवरी, 2026 है।

HP Staff Nurse: स्टाफ नर्स के 312 पद 

हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग सहायक स्टाफ नर्स के 312 पदों पर भर्ती कर रहा है। आवेदन प्रक्रिया 16 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन चलेगी। नियुक्ति 5 वर्ष की अवधि के लिए होगी। बीएससी नर्सिंग में कम से कम 50 प्रतिशत अंक और जेएनएम (ग्रेड A डिप्लोमा) में 50 प्रतिशत अंक जरूरी हैं। हिमाचल प्रदेश नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल (HPNRC) शिमला में पंजीकरण भी जरूरी है। अधिक पढ़ें...

View Original Source