यूपी:प्रदेश में 16 दिन के बाद खुलेंगे स्कूल, खत्म हुए शीतकालीन अवकाश; बदले समय पर चल रहे माध्यमिक विद्यालय - Up: Schools Reopen After 16 Days, Winter Vacation Ends; Secondary Schools Operating On Altered Schedules

यूपी:प्रदेश में 16 दिन के बाद खुलेंगे स्कूल, खत्म हुए शीतकालीन अवकाश; बदले समय पर चल रहे माध्यमिक विद्यालय - Up: Schools Reopen After 16 Days, Winter Vacation Ends; Secondary Schools Operating On Altered Schedules

विस्तार Follow Us

 पूरे प्रदेश के बेसिक स्कूल शुक्रवार से खुलेंगे। बेसिक स्कूलों के कैलेंडर के अनुसार 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक यहां अवकाश था। 15 जनवरी को मकर संक्रांति का सार्वजनिक अवकाश होने के बाद 16 जनवरी से स्कूल खोले जाएंगे। अब इन स्कूलों में जरूरत पड़ने अवकाश जिलाधिकारियों द्वारा स्थानीय स्तर पर ही घोषित किया जा सकेगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी भी मौसम को देखते हुए अवकाश घोषित कर सकते हैं। प्रदेश के निजी स्कूल अपने कैलेंडर के अनुसार पहले ही खुल चुके हैं। स्कूल खुलने के साथ ही 24 जनवरी से विद्यालयों में सत्रीय परीक्षाएं शुरू होंगी।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

बदले समय से चल रहे हैं माध्यमिक विद्यालय

यूपी में माध्यमिक विद्यालय बदले हुए समय पर चल रहे हैं। इन विद्यालयों का समय सुबह दस बजे से तीन बजे तक का है। प्रदेश के कई जिलों में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्रीबोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं, कुछ जिलों में यह परीक्षाएं खत्म भी हो गई हैं। प्रीबोर्ड परीक्षाओं के बाद प्रयोगात्मक परीक्षाएं शुरू होनी हैं। 

View Original Source