'एक दर्द जो भुलाया नहीं जा सकता', विवेक अग्निहोत्री ने याद किया 19 जनवरी 1990 का काला दिन, कश्मीरी पंडितों के पलायन पर कही बड़ी बात
Hindi Entertainment HindiVivek Agnihotri Remembers The Dark Day Of January 19 1990 Speaking On The Exodus Of Kashmiri Pandits 'एक दर्द जो भुलाया नहीं जा सकता', विवेक अग्निहोत्री ने याद किया 19 जनवरी 1990 का काला दिन, कश्मीरी पंडितों के पलायन पर कही बड़ी बात
फिल्म मेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री अपनी बेबाक और समाज की स्थिति को दिखाने वाली फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.
Published: January 19, 2026 5:16 PM IST
By Pooja Batra
| Edited by Pooja Batra
Follow Us
Vivek Agnihotri remembers the dark day of January 19, 1990 speaking on the exodus of Kashmiri Pandits
‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म के जरिए घाटी की 90 के दशक की सच्चाई को उजागर करने वाले फिल्ममेकर विवेक रंजन ने एक बार फिर फिल्म मेकर ने कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचारों को याद किया है. इसी दिन कश्मीरी हिंदू पलायन करने पर मजबूर हुए थे. ये पलायन भारतीय इतिहास का सबसे दर्दनाक पन्ना है. विवेक अग्निहोत्री ने इंस्टाग्राम पर एनिमेटेड फोटोज शेयर की, जिसमें एक हिंदू परिवार पर अत्याचार होते हुए दिखाया गया और परिवार अपनी जान बचाने के लिए सपनों का घर छोड़ने को मजबूर है.
जब हिंदुओं को घर छोड़ने के लिए मजबूर किया गया
उन्होंने कैप्शन में लिखा, “आज 19 जनवरी है.वह दिन जब कश्मीरी हिंदुओं को अपना पैतृक घर छोड़ने के लिए मजबूर किया गया था.यह आपको याद दिलाने के लिए है कि 36 साल बाद भी वे अपने घर नहीं लौट सकते और अपने ही देश में निर्वासन में जी रहे हैं.”
View this post on Instagram
कभी मत भूलो ये दिन
यूजर्स भी पोस्ट पर दुख जाहिर कर रहे हैं.यूजर्स का कहना है, “कभी माफ मत करो.कभी भूलो नहीं.” 19 जनवरी 1990 वही दिन है, जब हिंदुओं को अपना ही घर छोड़ने पर मजबूर किया गया था.उस वक्त कश्मीरी पंडितों को धर्म परिवर्तन करने, जान देने या घाटी छोड़ने के विकल्प दिए गए थे.आज के दिन को कश्मीरी पंडित पलायन दिवस के रूप में भी याद किया जाता है.विवेक अग्निहोत्री ने कश्मीरी पंडितों के दर्द को उजागर करते हुए फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ भी बनाई थी.
Add India.com as a Preferred Source
‘द कश्मीर फाइल्स’
फिल्म 11 मार्च 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.15-20 करोड़ रुपए के बजट में बनी फिल्म ने वैश्विक स्तर पर कुल मिलाकर 350 करोड़ रुपए कमाए थे.फिल्म के रिलीज के समय भी विवेक अग्निहोत्री को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा था.फिल्म पर प्रोपेगेंडा फैलाने का आरोप लगा और कुछ प्लेटफॉर्म ने फिल्म को प्रमोट करने तक से इनकार कर दिया था.
हालांकि, फिल्म के रिलीज के बाद बढ़ते क्रेज को देखते हुए इसे कई राज्यों में टैक्स फ्री किया गया.
(इनपुट एजेंसी)
About the Author

Pooja Batra
पत्रकारिता में 20 साल से अधिक का अनुभव. 2001 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन के बाद, गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी से M.A किया. फिर भारतीय विद्या भवन के फिल्म एंड टीवी ... और पढ़ें
Also Read:

'जिनके पास कुछ छिपाने को है', दिल्ली में हुई 'द बंगाल फाइल्स' की स्पेशल स्क्रीनिंग, रेखा गुप्ता समेत कई नेताओं ने देखी फिल्म

इंतजार खत्म! अब इस दिन कोलकाता में पहली बार दिखाई जाएगी ‘द बंगाल फाइल्स’, डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री रहेंगे मौजूद

The Bengal Files BO Collection: 'बागी 4' की कमाई धीमी, 'द बंगाल फाइल्स' ने पकड़ी रफ्तार
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Entertainment Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
Topics
Vivek Agnihotriblack dayKashmiri Pandits
More Stories
Read more