1.95 Lakh Rupees Were Duped By Luring People With The Promise Of Earning Money - Lucknow News

1.95 Lakh Rupees Were Duped By Luring People With The Promise Of Earning Money - Lucknow News

लखनऊ। घर बैठे रुपये कमाने का लालच देकर जालसाजों ने आशियाना की महिला से 1.95 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ाता ने इसके खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है। आशियाना के भदरुख बंगला बाजार में रहने वाली साक्षी तिवारी ने बताया कि नवंबर में अज्ञात व्यक्ति ने टेलीग्राम का लिंक भेजकर निवेश करने पर पांच प्रतिशत कमाई का लालच दिया। शुरुआत में उन्हें ऑनलाइन पैसे दिए गए। इसके बाद जालसाज टास्क पूरा करने पर अत्यधिक कमाई का लालच देकर बड़े निवेश कराने लगे। पीड़िता ने कई बार में ऑनलाइन और बैंक खाते से 1.95 लाख रुपये निवेश किए, लेकिन उन्हें रुपये वापस नहीं मिले। पीड़िता ने आशियाना थाने पर शिकायत की। पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा में एफआईआर दर्ज की है। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

View Original Source