बॉर्डर 2: वरुण धवन का मजाक उड़ाने के लिए इन्फ्लुएंसर को ऑफर हुए ₹5 लाख! शेयर की कॉल रिकॉर्डिंग - border 2 influencer exposed negative campaign against varun dhawan revealed being offered rs 5 lakh
फिल्म 'बॉर्डर 2' का गाना 'घर कब आओगे' जब से रिलीज हुआ है, तभी से इंटरनेट पर इस पर रील बन रही है और उसमें हर दूसरा शख्स वरुण धवन की आलोचना करता दिख रहा है। उनके फेशियल एक्सप्रेशन्स और डांस का मजाक बना रहा है। प्रोड्यूसर निधि दत्ता ने एक्टर को निशाना बनाने वालो आलोचकों को 'एंटी नेशनल' कहा था। अब एक फेमस इन्फ्लुएंसर ने कुछ स्क्रीनशॉट्स शेयर कर दावा किया है कि वरुण को ट्रोल करने के लिए 5 लाख रपुये का ऑफर दिया गया था।
थारा भाई जोगिंदर नाम से मशहूर इन्फ्लुएंसर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक चौंकाने वाला दावा किया है। एक वीडियो शेयर उन्होंने वरुण धवन के खिलाफ चलाए जा रहे नेगेटिव कैम्पेन का पर्दाफाश किया है। 10 जनवरी को सामने आए वीडियो में वह रह रहे हैं, 'वरुण धवन की इमेज को खराब करने के लिए सोशल मीडिया पर एक कैम्पेन चल रहा है। ये लोग पैसा दे रहे हैं और कह रहे हैं कि बस इतना बोलना है कि वरुण धवन ने बहुत गंदी एक्टिगं की है।' View this post on Instagram
वरुण को बदनाम करने के लिए 5 लाख का ऑफर
इसके साथ ही जोगिंदर ने एक कॉल रिकॉर्डिंग भी शेयर की है, जिसमें वह किसी दूसरे शख्स से बात कर रहे थे और उसने फिल्म में वरुण धवन की एक्टिंग के लिए नेगेटिव वीडियो बनाने के लिए कथित तौर पर उनको 5 लाख रुपये का ऑफर भी किया था। हालांकि इन्फ्लुएंसर ने उस व्यक्ति को लताड़ा और कहा कि 'बॉर्डर 2' इंडियन आर्मी पर आधारित है और वह ऐसे प्रोजेक्ट को लेकर कैसे नेगेटिविटी फैला सकता है।
इन्फ्लुएंसर ने वरुण धवन का लिया पक्ष
जोगिंदर ने उसे धमकी दी कि वह अभी फौरन पुलिस के पास जाएंगे तो सामने से उस शख्स ने कहा, 'फौजी कौन-सा तुम्हें खाने-पीने को दे रहे हैं भाई?' इस पर इन्फ्लुएंसर भड़क गए और बोले, 'तू हमारे हिंदुस्तान का है या पाकिस्तान का? तुझे शरम नहीं है... ये बात बोलते हुए? कैम्पेन तेरे.... में गया। तूने ये बात बोल कैसे दी? मैं तेरे ऊपर पुलिस कम्पलेंट करूं अभी। तुम लोगो मुझे 5 लाख में खरीदोगे? तुम्हारे घर पर भी मां-बहन होगी। क्या कोई उनको बदनाम करे तो अच्छा लगेगा? वरुण धवन ने मूवी के अंदर क्या गलती कर दी? डायरेक्टर जैसे उसे रोल देगा, वैसे ही वो करेगा ना। शरम करो।'