आप पार्टी हैं या ब्रोकर..? बोमन ईरानी ने शुरू की 'खोसला का घोंसला 2' की शूटिंग, सेट से साझा किया फोटो - Boman Irani And Anupam Kher Shared Bts Photos From Khosla Ka Ghosla Film Shooting Set
विस्तार Follow Us
साल 2006 में रिलीज हुई अनुपम खेर की फिल्म ‘खोसला का घोंसला’ का सीक्वल की तैयारी शुरू हो चुकी है। हाल ही में इस फिल्म के दूसरे पार्ट की शूटिंग पर फिल्म की स्टार कास्ट नजर आई। बोमन ईरानी ने भी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है। साथ ही फिल्म से जुड़ा एक अपडेट भी शेयर किया है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
बोमन ईरानी ने अपनी पोस्ट में क्या लिखा?
बोमन ईरानी ने मंगलवार को एक इंस्टाग्राम पोस्ट साझा करते हुए फिल्म ‘खोसला का घोंसला’ फिल्म का डायलॉग शेयर किया। यह उनके किरदार का कहा हुआ पॉपुलर डायलॉग है। जिसमें वह कहते हैं, ‘आप पार्टी कर रहे हैं या ब्रोकर।’ आगे अपनी पोस्ट में बोमन ईरानी लिखते हैं, ‘खोसला का घोंसला 2 के सेट पर कमल खोसला और बंटी के साथ किशन खुराना के रूप में वापसी।’
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram