बॉर्डर 2 का ट्रेलर देख खड़े हुए रोंगटे, सनी देओल के अभिनय के कायल हो गए फैंस; यूजर्स बोले- ‘बचपन की यादें…’ - Border 2 Trailer Reaction Starring Sunny Deol Varun Dhawan And Diljit Dosanjh Fans Praise Acting

बॉर्डर 2 का ट्रेलर देख खड़े हुए रोंगटे, सनी देओल के अभिनय के कायल हो गए फैंस; यूजर्स बोले- ‘बचपन की यादें…’ - Border 2 Trailer Reaction Starring Sunny Deol Varun Dhawan And Diljit Dosanjh Fans Praise Acting

विस्तार Follow Us

फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर फैंस के बीच रिलीज से पहले ही क्रेज देखा जा रहा है। आज जब इस फिल्म का ट्रेलर सामने आए तो फैंस काफी खुश हुए। ट्रेलर पर किस तरह के रिएक्शन फैंस, सोशल मीडिया यूजर्स ने दिए हैं? जानिए। 

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

सनी देओल के कायल हुए फैंस, दिलजीत भी पसंद आए
‘बॉर्डर 2’ के ट्रेलर में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी आर्मी, नेवी और एयरफोर्स ऑफिसर के रूप में नजर आए। सभी की एक्टिंग की झलक ट्रेलर में देखने को मिली। लेकिन फैंस को सबसे ज्यादा सनी देओल ही भाए। एक यूजर्स ने लिखा, ‘सनी देओल स्क्रीन पर ईमानदारी से अभिनय करते हैं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘सनी देओल की स्क्रीन प्रेजेंस सॉलिड है।’ इसी तरह के कमेंट्स कई फैंस ने सनी देओल को लेकर किए। वहीं कुछ लोगों को दलजीत दोसांझ भी एयरफोर्स ऑफिसर के रोल में खूब जंचे। विज्ञापन विज्ञापन

Article Image

 

कब रिलीज होगी फिल्म? 

अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित और जेपी दत्ता द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म ‘बॉर्डर 2’ इसी महीने रिलीज हो रही है। यह फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है। 'बॉर्डर 2' साल 2026 की पहली बड़ी फिल्म है।

View Original Source