निर्देशक संजय गुप्ता ने कंफर्म की ऋतिक रोशन की ‘काबिल 2’? जानिए आखिर क्यों लग रहे ये कयास, क्या है सच्चाई? - Did Sanjay Gupta Confirms Hrithik Roshan Starrer Kaabil Sequel Director Replied To A Fans Then Delete Post

निर्देशक संजय गुप्ता ने कंफर्म की ऋतिक रोशन की ‘काबिल 2’? जानिए आखिर क्यों लग रहे ये कयास, क्या है सच्चाई? - Did Sanjay Gupta Confirms Hrithik Roshan Starrer Kaabil Sequel Director Replied To A Fans Then Delete Post

विस्तार Follow Us

ऋतिक रोशन साल 2017 में एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘काबिल’ लेकर आए थे। संजय गुप्ता द्वारा निर्देशित इस फिल्म में ऋतिक के साथ यामी गौतम प्रमुख भूमिका में थीं। फिल्म को रिलीज हुए नौ साल बीत चुके हैं। अब ऐसा लगता है कि इस फिल्म का सीक्वल लाने की तैयारी है। जी हां, खुद निर्देशक संजय गुप्ता ने ‘काबिल’ के सीक्वल को लेकर हिंट दी है।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

यूजर ने पूछा कब आएगी ‘काबिल 2’?
पिछले कुछ वक्त से सोशल मीडिया पर ‘काबिल’ को लेकर लोगों में उत्साह दिखा। एक यूजर ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘रिेवेंज-थ्रिलर फिल्मों में मेरी सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है ऋतिक रोशन की काबिल। इस बेहतरीन फिल्म में ऋतिक रोशन एक अंधे हीरो के रूप में शानदार हैं। मेरा बस एक ही सवाल है कि हमें ‘काबिल 2’ कब देखने को मिलेगी। यह बहुप्रतीक्षित है।’ यूजर ने अपनी पोस्ट में निर्देशक संजय गुप्ता को टैग करते हुए उनसे सवाल किया।

विज्ञापन विज्ञापन
 

One of my absolute top picks as far as revenge thrillers go! @iHrithik in top form as a blind protagonist in this excellent @_SanjayGupta cliffhanger . my only question is WHEN do we get to see #Kaabil2 ! #muchawaited

— Richa Lakhera (@RICHA_LAKHERA) June 21, 2025

 

संजय गुप्ता ने दिया हिंट
फैंस की उत्सुकता तब बढ़ गई जब निर्देशक संजय गुप्ता ने इस ट्वीट का रिप्लाई किया। संजय गुप्ता ने इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘ये फिर से खतरनाक है… और इस बार कहीं ज्यादा जानलेवा।’ संजय गुप्ता के इस कमेंट के बाद यूजर्स ने ये मान लिया कि निर्देशक ने ‘काबिल 2’ कंफर्म कर दी है और संजय भटनागर (ऋतिक रोशन का किरदार) वापस लौट रहा है। हालांकि, अब संजय गुप्ता का ये ट्वीट दिख नहीं रहा है। संभव है कि उन्होंने इसे डिलीट कर दिया है। लेकिन उनके डिलीट करने से पहले ये वायरल हो गया और अब चर्चा में बन हुआ है। इसके बाद कुछ फैंस ‘काबिल 2’ को कंफर्म मान रहे हैं, तो वहीं संजय गुप्ता के ट्वीट हटाने के बाद इसको लेकर अभी दुविधा बनी हुई है।

यह खबर भी पढ़ेंः अल्लू अर्जुन की नई फिल्म की हुई घोषणा, इस निर्देशक के साथ पहली बार करेंगे काम

ऋतिक ने निभाया था अंधे व्यक्ति का किरदार
साल 2017 में आई ‘काबिल’ एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है। इसे ऋतिक रोशन के पिता और निर्माता राकेश रोशन ने प्रोड्यूस किया था, जबकि फिल्म का निर्देशन संजय गुप्ता ने किया है। फिल्म में ऋतिक रोशन ने एक अंधे व्यक्ति का किरदार निभाया है, जो अपनी अंधी बीवी की रेप के बाद हत्या किए जाने का आरोपियों से बदला लेता है। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया हासिल हुई थी। फिल्म में ऋतिक रोशन के अभिनय को काफी पसंद किया गया था।

View Original Source