जानलेवा कोहरा:नेशनल हाईवे पर तीन वाहनों की हुई टक्कर, दो लोग हुए घायल - 2 Injured In Road Accident At Charkhi Dadri

जानलेवा कोहरा:नेशनल हाईवे पर तीन वाहनों की हुई टक्कर, दो लोग हुए घायल - 2 Injured In Road Accident At Charkhi Dadri

विस्तार Follow Us

नेशनल हाईवे 334बी पर दादरी जिले के गांव भैरवी के पास सोमवार सुबह करीब छह बजे दो ट्रालों की टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं करीब एक घंटे बाद बाढड़ा की तरफ से आ रही एक वैगन-आर कार भी क्षतिग्रस्त ट्राले से टकरा गई। बताया जा रहा है कि कार में सवार दो लोगों को गंभीर चोटें लगी हैं। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे का कारण कोहरा बताया जा रहा है।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह करीब छह बजे एक ट्राला क्रशर जोन से निर्माण सामग्री भरकर दादरी की तरफ आ रहा था। वहीं, एक ट्राले में सीमेंट के ब्लॉक्स थे और यह ट्राला दादरी से बाढड़ा की तरफ जा रहा था। गांव भैरवी में पेट्रोल पंप से निकलते समय दोनों वाहन आपस में टकरा गए। जिससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।  विज्ञापन विज्ञापन

वहीं, सुबह करीब सात बजे एक वैगन-आर कार भी बाढड़ा की तरफ से दादरी आ रही थी। कोहरे के कारण चालक को सड़क पर खड़े क्षतिग्रस्त वाहन नहीं दिखाई दिए, जिससे कार भी एक ट्राले से टकरा गई। हादसे में कार सवार दो लोगों को चोट लगी हैं। हादसे की जानकारी पाकर दादरी सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

View Original Source