‘बॉर्डर 2’ का अगला गाना ‘जाते हुए लम्हों’ हुआ रिलीज, विशाल मिश्रा की आवाज ने बिखेरा जलवा - Jaate Hue Lamhon Song From Border 2 Release Sung By Vishal Mishra And Roop Kumar Rathod Film Come 23rd January

‘बॉर्डर 2’ का अगला गाना ‘जाते हुए लम्हों’ हुआ रिलीज, विशाल मिश्रा की आवाज ने बिखेरा जलवा - Jaate Hue Lamhon Song From Border 2 Release Sung By Vishal Mishra And Roop Kumar Rathod Film Come 23rd January

विस्तार Follow Us

अपनी रिलीज से पहले ही सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ चर्चाओं में बनी हुई है। ‘घर कब आओगे’ गाने की सफलता के बाद अब मेकर्स फिल्म का एक और नया गाना लेकर आए हैं। खास बात ये है कि यह गाना भी ‘बॉर्डर’ फिल्म के ही गाने का री-क्रिएटेड वर्जन है। मेकर्स ने आज ‘जाते हुए लम्हों’ गाना रिलीज किया है। 

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

विशाल मिश्रा ने दी आवाज
‘जाते हुए लम्हों’ के इस री-क्रिएटेड वर्जन को विशाल मिश्रा ने गाया है। साथ में गाने में ओरिजनल सॉन्ग के सिंगर रूप कुमार राठौड़ की आवाज भी सुनाई देती है। ‘घर कब आओगे’ गाने की तरह ही इस गाने को भी मिथुन ने ही कंपोज किया है। जबकि ‘बॉर्डर’ फिल्म में इस गाने को जावेद अख्तर ने लिखा था और अनु मलिक ने कंपोज किया था। रूप कुमार राठौड़ की आवाज में बने ओरिजिनल गाने को अब विशाल मिश्रा ने अपनी आवाज दी है।

विज्ञापन विज्ञापन

View this post on Instagram

A post shared by T-Series (@tseries.official)


फिल्म से तीसरा गाना हुआ रिलीज
‘जाते हुए लम्हों’ ‘बॉर्डर 2’ का तीसरा गाना है। इस फिल्म से सबसे पहला गाना ‘घर कब आओगे’ रिलीज हुआ था। जिसे काफी पसंद किया गया। वहीं फिल्म से दूसरा गाना रोमांटिक सॉन्ग ‘इश्क दा चेहरा’ रिलीज हुआ था। अब यह तीसरा गाना रिलीज किया गया है।


यह खबर भी पढ़ेंः Golden Globe Awards: लियोनार्डो डिकैप्रियो की ‘वन बैटल आफ्टर अनदर’ बनी बेस्ट फिल्म, ‘एडोलसेंस’ का दिखा जलवा

23 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म
अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी के साथ मोना सिंह, सोनम बाजवा, आन्या सिंह और मेधा राणा भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए हैं। फैंस इस वॉर ड्रामा का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

View Original Source