‘पूरा भारत मेरे साथ मुस्कुरा रहा है’, ‘बॉर्डर 2’ में ट्रोलिंग पर वरुण धवन ने ली चुटकी; नेटिजेंस को दिया जवाब - Varun Dhawan Mocks His Own Meme And Trolling During Border 2 Promotion He Replied To Trolls On Ghar Kab Aaoge

‘पूरा भारत मेरे साथ मुस्कुरा रहा है’, ‘बॉर्डर 2’ में ट्रोलिंग पर वरुण धवन ने ली चुटकी; नेटिजेंस को दिया जवाब - Varun Dhawan Mocks His Own Meme And Trolling During Border 2 Promotion He Replied To Trolls On Ghar Kab Aaoge

विस्तार Follow Us

अभिनेता वरुण धवन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह बना हुआ है। मेकर्स भी फिल्म के प्रमोशन में पूरी ताकत झोंक रहे हैं। हालांकि, ‘घर कब आओगे’ गाना रिलीज होने के बाद वरुण धवन ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। गाने में उनके स्माइल को लेकर उन पर मीम बन रहे हैं। अब खुद वरुण ने अपनी ट्रोलिंग और मीम को लेकर प्रतिक्रिया दी है।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

इंस्टाग्राम लाइव पर वरुण ने लिए मजे
अपने इंस्टाग्राम लाइव के दौरान वरुण धवन ने अपनी स्माइल को लेकर वायरल हो रहे एक मीम पर प्रतिक्रिया दी है। वरुण ने कुछ ऐसा कहा जो अब वायरल है और लोगों को पसंद आ रहा है। 'घर कब आओगे' गाने में अपने हाव-भाव को लेकर हो रही ट्रोलिंग पर बात करते हुए, धवन ने लाइव की शुरुआत यह कहते हुए की, ‘मुझे पता है मेरी स्माइल ट्रेंड कर रही है।’ फिर उन्होंने अपने जाने-पहचाने हाव-भाव को दोहराया और गायक विशाल मिश्रा को भी ऐसा करने के लिए कहा। उन्हें निर्देश देते हुए कि पूरी तरह से मुस्कुराएं और अपनी मुस्कान को एक तरफ से नीचे गिराएं। उनकी नोकझोंक हंसी में बदल गई और धवन ने चुटकी लेते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि पूरा भारत उनके साथ मुस्कुरा रहा है।

विज्ञापन विज्ञापन
 

Shraddha was so right when she said it's so difficult to make Varun sorrowful lol people have gone mad trolling him and he is laughing SO CRAZYYY 😂😭pic.twitter.com/J4FedAnCs4

— 🌷 (@varun_ki_madhu) January 14, 2026

 

एक्टिंग पर सवाल उठाने वाले यूजर को भी दिया जवाब
ये पहली बार नहीं है जब वरुण ने अपनी ट्रोलिंग को लेकर रिएक्ट किया हो। इससे पहले जब एक सोशल मीडिया यूजर ने उनकी एक्टिंग स्किल को लेकर सवाल उठाया था, तब भी वरुण ने कुछ ऐसा ही कहा था। यूजर ने कहा था, ‘भाई आपकी एक्टिंग पर सवाल उठा रहे हैं लोग, उसके लिए क्या बोलेंगे?’ वरुण ने इस पर जवाब दिया, ‘यही सवाल ने गाना हिट करा दिया। सब एन्जॉय कर रहे हैं, रब दी मेहर।’ वरुण ने हाल ही में प्रशंसकों के साथ हुई बातचीत में भी मजाकिया अंदाज में जवाब दिए हैं। 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन में एक यूजर ने उनकी एक फिल्म को बेकार बताया और उनकी पसंद पर सवाल उठाए। इस पर वरुण ने जवाब दिया, ‘चलो, फिल्म फिर भी थोड़ी चल गई। आप थिएटर जाते रहना। 'बॉर्डर 2' आपको चौंका सकती है, क्योंकि आपका टेस्ट तो कमाल का है।’


यह खबर भी पढ़ेंः रजनीकांत की ‘जेलर 2’ में होगा विजय सेतुपति का कैमियो? चर्चाओं पर अब अभिनेता ने खुद दी प्रतिक्रिया

23 जनवरी को रिलीज होगी ‘बॉर्डर 2’
‘बॉर्डर 2’ एक वॉर-ड्रामा फिल्म है। इसमें वरुण ने परमवीर चक्र मेजर होशियार सिंह दहिया का किरदार निभाया है। फिल्म में वरुण के साथ सनी देओल, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा फिल्म में मोना सिंह, सोनम बाजवा, मेधा राणा और आन्या सिंह भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी। अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित यह फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

View Original Source