रजनीकांत की ‘जेलर 2’ में होगा विजय सेतुपति का कैमियो? चर्चाओं पर अब अभिनेता ने खुद दी प्रतिक्रिया - Vijay Sethupathi Confirms His Cameo In Rajinikanth Starrer Jailer 2 Says I Do This Because Of Thalaiva

रजनीकांत की ‘जेलर 2’ में होगा विजय सेतुपति का कैमियो? चर्चाओं पर अब अभिनेता ने खुद दी प्रतिक्रिया - Vijay Sethupathi Confirms His Cameo In Rajinikanth Starrer Jailer 2 Says I Do This Because Of Thalaiva

विस्तार Follow Us

अभिनेता विजय सेतुपति की गिनती उन दिग्गज कलाकारों में होती है, जिनकी फिल्मों का प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। विजय सेतुपति को एक्टिंग का लीजेंड माना जाता है। पिछले कई दिनों से ऐसी चर्चाएं चल रही हैं कि विजय ‘थलाइवा’ रजनीकांत की आगामी फिल्म ‘जेलर 2’ में भी नजर आएंगे। अब विजय सेतुपति ने खुद इन चर्चाओं पर प्रतिक्रिया दी है। जानिए एक्टर ने इस पर क्या कहा…

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

विजय ने कंफर्म किया कैमियो
द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से बातचीत के दौरान विजय सेतुपति ने ‘जेलर 2’ में अपने कैमियो की चर्चाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए ये कंफर्म किया कि वो फिल्म में नजर आएंगे। अभिनेता ने कहा कि मैंने 'जेलर 2' में कैमियो इसलिए किया है, क्योंकि मैं रजनीकांत सर का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। उनके साथ काम करके मुझे बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उन जैसे सुपरस्टार ने इस इंडस्ट्री में इतने दशकों तक अपनी जगह बनाई है। उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है।

विज्ञापन विज्ञापन

अब अलग तरह के किरदार करेंगे विजय
अपने करियर के विकल्पों पर विचार करते हुए सेतुपति ने कहा कि अब मैं सिर्फ स्क्रिप्ट के लिए खलनायक की भूमिका निभा रहा हूं, जो मुझे उत्साहित करता है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वे खलनायक की भूमिका तभी स्वीकार करेंगे जब स्क्रिप्ट में कुछ अलग और दिलचस्प हो। एक्टर ने कहा कि अभी तक मुझे मिलने वाले अधिकाश विलेन के रोल हीरो को महिमामंडित करने के लिए बनाए गए सामान्य विलेन के जैसे होते हैं। ये मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं है। इसीलिए अब मैंने इस तरह के विलेन के रोल करने से साफ इनकार कर दिया है।


यह खबर भी पढ़ेंः ‘लईकी लईका’ के नए पोस्टर में दिखी राशा थडानी और अभय वर्मा की झलक, इस अंदाज में नजर आए दोनों सितारे

कई कलाकार आएंगे नजर
नेल्सन दिलीप कुमार द्वारा निर्देशित ‘जेलर 2’ 2023 में आई उनकी सुपरहिट फिल्म ‘जेलर’ का सीक्वल है। फिल्म में रजनीकांत के अलावा विद्या बालन, मिथुन चक्रवर्ती, एस. जे. सूर्या, राम्या कृष्णन और योगी बाबू सहित कई कलाकार अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म में मोहनलाल, शिव राजकुमार और विनायकान जैसे कलाकारों के कैमियो भी देखने को मिलेंगे। 'जेलर 2' फिलहाल 12 जून 2026 रिलीज होनी है। फिल्म को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं।

View Original Source