फिल्म 'ओ रोमियाे' पर रोक लगाने की मांग, जानिए क्यों गैंगस्टर हुसैन उस्तरा की बेटी ने ठोका 2 करोड़ का हर्जाना? - Who Is Don Hussain Ustara Whose Daughter Sanober Shaikh Sent Legal Notice O O Romeo Makers Demanding 2 Crore
विस्तार Follow Us
अंडरवर्ल्ड डॉन हुसैन उस्तरा की बेटी सनोबर शेख ने फिल्म ‘ओ रोमियो’ के मेकर्स को 2 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस है। साथ ही फिल्म की रिलीज रोकने की मांग की है। उन्होंने इस फिल्म के मेकर्स पर कुछ आरोप भी लगाए हैं। जानिए, क्या है ये पूरा मामला?
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
डॉन हुसैन उस्तरा की बेटी सनोबर शेख ने भेजा नोटिस?
फिल्म ‘ओ रोमियो’ को विशाल भारद्वाज ने डायरेक्ट किया है, इसमें लीड रोल में शाहिद कपूर हैं। हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ। जिसके बाद यह फिल्म कानूनी पचड़े में फंस गई है। दरअसल, गैंगस्टर हुसैन उस्तरा की बेटी सनोबर शेख ने फिल्म के मेकर्स को एक नोटिस भेजा है। इसमें 2 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की गई है। उनका आरोप है कि फिल्म में उनके पिता की छवि को खराब तरीके से दिखाया गया है, जिसका असर उनके परिवार की इमेज पर होगा। ऐसे में उन्होंने कहा है कि जब तक मेकर्स उनकी डाउट को क्लीयर नहीं करते हैं। तब तक फिल्म की रिलीज डेट का टाला जाए।
विज्ञापन विज्ञापन