ग्रेटर नोएडा में 20 मंजिला टावर पर बनाइए अपने सपनों का घर, लॉन्च होने जा रही नई हाउसिंग स्कीम, जानें हर एक डिटेल
Hindi Gallery Hindi Greater Noida Authority Housing Scheme Flats Location Rates Parking Booking Amount And Apply Process 8269424 ग्रेटर नोएडा में 20 मंजिला टावर पर बनाइए अपने सपनों का घर, लॉन्च होने जा रही नई हाउसिंग स्कीम, जानें हर एक डिटेल
नई हाउसिंग स्कीम ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ओमिक्रॉन-1A में स्थित बहुमंजिला हाउसिंग सोसायटी में लाई जा रही है. ये सोसायटी पूरी तरह ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने डेवलप की है. कुल 20 फ्लोर के टावर बनाए गए हैं.
Last updated on - January 15, 2026 10:38 PM IST
By Anjali Karmakar
Follow Us
1/8
दिल्ली-NCR के इस लोकेशन पर घर खरीदने का मौका
हर किसी का सपना एक न एक दिन खुद का घर और अपनी पंसद की गाड़ी खरीदने का होता है. इस सपने को पूरा करने के लिए हम दिन-रात मेहनत करते हैं. सेविंग करते हैं. इंवेस्टमेंट करते हैं. कई बार बजट होने के बाद भी हमें अपने मनमाफिक प्रॉपर्टी नहीं मिलती. फ्लैट मिलता है, तो पार्किंग नहीं मिलती. फ्लैट के साथ पार्किंग मिलती भी है, तो लोकेशन पसंद नहीं आता. अगर आप दिल्ली की भीड़भाड़ और पॉल्यूशन से दूर कहीं अपना घर बनाना चाहते हैं, तो ग्रेटर नोएडा अच्छा ऑप्शन है. यहां की हरियाली लोगों को प्रॉपर्टी खरीदने के लिए आकर्षित करती है.
People are also watching
2/8
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ला रहा नई हाउसिंग स्कीम
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी बहुत जल्द अपनी नई हाउसिंग स्कीम शुरू करने जा रहा है. इस हाउसिंग स्कीम के तहत 500 से ज्यादा फ्लैट बेचे जाएंगे, जो 20 मंजिला टावर पर होंगे. पहली बार फ्लैटों का अलॉटमेंट ड्रॉ के बजाय ऑक्शन के जरिए किया जाएगा. पूरे प्रोसेस में ट्रांसपिरेंसी लाने के लिए इसबार ऑक्शन का फैसला किया गया है. ऑक्शन ऑनलाइन मोड पर होगा.
3/8
फ्लैट की लोकेशन?
नई फ्लैट स्कीम ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ओमिक्रॉन-1A में स्थित बहुमंजिला हाउसिंग सोसायटी में लाई जा रही है. ये सोसायटी पूरी तरह ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने डेवलप की है. कुल 20 फ्लोर के टावर बनाए गए हैं.
4/8
फ्लैट का साइज?
इन टावरों में दो अलग-अलग साइज के फ्लैट मिलेंगे. पहला साइज 58 वर्गमीटर का है. दूसरा 82 वर्गमीटर का. दोनों कैटेगरी के फ्लैट मार्डन डिजाइन और जरूरी सुविधाओं से लैस होंगे.
5/8
2 फेज में लॉन्च होगी स्कीम
ये स्कीम 2 फेज में लाई जाएगी. पहले फेज में 82 वर्गमीटर साइज वाले 90 फ्लैट ऑक्शन के लिए पेश किए जाएंगे. दूसरे फेज में 58 वर्गमीटर वाले छोटे साइज के फ्लैटों की स्कीम लाई जाएगी. इससे हर कैटेगरी के बायर्स अपनी जरूरत और बजट के मुताबिक ऑप्शन देख सकेंगे.
6/8
कितनी होगी कीमत?
अथॉरिटी ने फ्लैटों का बेस प्राइस पहले ही तय कर रखा है. 82 वर्गमीटर के फ्लैट का बेस प्राइस 72 लाख रुपये रखा गया है, जबकि 58 वर्गमीटर के फ्लैट का बेस प्राइस 49.11 लाख रुपये तय किया गया है.इसमें मेंटेनेंस, पार्किंग और GST शामिल नहीं है.
7/8
पुराने खाली फ्लैटों का भी होगा अलॉटमेंट
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने यह भी बताया है कि सेक्टर ओमिक्रॉन-1 और ओमिक्रॉन-1 A में पहले से तैयार कई मल्टी स्टोरी प्रोजेक्ट में अभी भी काफी फ्लैट खाली हैं. खासतौर पर ओमिक्रॉन-1 A क्षेत्र में लगभग 350 फ्लैट अब तक अलॉट नहीं हो पाए हैं. इन फ्लैटों को भी अब ऑक्शन के जरिए ही बेचा जाएगा.
8/8
कब से शुरू होगी बोली?
अभी ऑक्शन की डेट अनाउंस नहीं हुई है. हाउसिंग स्कीम लॉन्च होने के बाद ही ऑक्शन डेट, बुकिंग अमाउंट और बाकी चार्जेस के बारे में डिटेल जानकारी मिलेगी. ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी जल्द ही इस हाउसिंग स्कीम का नोटिफिकेशन जारी करेगा.