ऐसा देश जिसे सिर्फ 20 मिनट में ही घूम लेगा कोई, यहां रहते हैं सिर्फ 825 लोग, चौंका देगा नाम
Hindi Gallery Hindi Anyone Could Roam This Country In Just 20 Minutes Named Vatican City Smallest Country In The World Duniya Ka Sabse Chhota Desh 8268970 ऐसा देश जिसे सिर्फ 20 मिनट में ही घूम लेगा कोई, यहां रहते हैं सिर्फ 825 लोग, चौंका देगा नाम
दु्निया में एक ऐसा भी देश है, जिसे सिर्फ पैदल ही 20 मिनट में घूमा जा सकता है. इसके बारे में अगली जानकारी तो होश ही उड़ा देगी.
Last updated on - January 15, 2026 7:25 PM IST
By Nandan Singh
Follow Us
1/8
गजब का देश
क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा भी देश है जिसे आप पैदल सिर्फ 20 मिनट में घूम सकते हैं.
People are also watching
2/8
क्या है आबादी
बताया जाता है कि इस देश की कुल आबादी 825 है. मतलब सिर्फ इतने ही लोग देश में रहते हैं.
3/8
दुनिया में सबसे छोटा
इस देश को दुनिया का सबसे छोटा देश भी माना जाता है. ना ये देश क्षेत्रफल के हिसाब से बड़ा है और ना ही जनसंख्या के हिसाब से.
4/8
सेना कितनी है
इस गजब के देश के बारे में ये भी बताया जाता है कि यहां सिर्फ 135 सोल्जर की आर्मी है, जो काफी हैरान करने वाली है.
5/8
पुलिस स्टेशन
हैरानी की बात यह है कि पूरे देश में सिर्फ एक ही पुलिस स्टेशन है ऐसा बताया जाता है.
6/8
पैदल भी घूम लेगा कोई
ये देश इतना छोटा है कि अगर आप पैदल चलना शुरू करें तो 20 मिनट में ही पूरा देश घूम सकते हैं.
7/8
किसी ने नहीं किया अटैक
यह देश 1929 में बना था और तब से लेकर आज तक इस पर किसी भी दूसरे देश ने अटैक नहीं किया.
8/8
नाम क्या है
इस देश का नाम है वेटिकन सिटी, जो इटली के बीचोंबीच लोकेट है. यहां पर्यटक खूब घूमने जाते हैं. (Photos: Social Media)