लद्दाख में चादर ट्रैक 20 तक बंद:जंस्कार नदी की बर्फ पिघलने के कारण लिया गया फैसला, नहीं जा सकेंगे पर्यटक - Chadar Trek In Ladakh Closed Until January 20 Decision Taken Due To Melting Of Ice On The Zanskar River Touris
विस्तार Follow Us
लद्दाख में बर्फ से जमी जंस्कार नदी पर होने वाली चादर ट्रैक को सुरक्षा कारणों से अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। ये रोक 20 जनवरी तक रहेगी। ये फैसला नदी की बर्फ पिघलने के कारण मार्ग के असुरक्षित होने के चलते लिया गया है। इस अवधि तक किसी भी पर्यटक को इस मार्ग पर जाने की अनुमति नहीं है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
हाल ही में एक रेकी टीम ने ट्रेक मार्ग का मुआयना किया था। इसकी रिपोर्ट के अनुसार जंस्कार नदी के पिघलने से चादर मार्ग अब चलने लायक नहीं रह गया है। बर्फ से जमी इस नदी पर चलना जीवन के लिए गंभीर खतरा बन सकता है। इसी अनिश्चित स्थिति को देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लेह ने चादर ट्रैक के निलंबन की आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। अब 20 जनवरी को समीक्षा के बाद आगामी स्थिति के बारे में फैसला लिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये अधिसूचना प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने जारी की है। इसमें प्रशासन ने टूर ऑपरेटरों, गाइडों और कुलियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे इस अवधि में किसी भी ट्रेकिंग गतिविधि का आयोजन, प्रचार या संचालन न करें। पर्यटकों को भी सलाह दी गई है कि वे अपनी सुरक्षा के लिए इन नियमों का कड़ाई से पालन करें। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यह निर्णय नदी की अनिश्चित प्रकृति और मौजूदा मौसम परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह जन सुरक्षा के हित में लिया गया है।