दर्दनाक हादसा:ट्रक में फंसा बाइक का हैंडल..200 मीटर तक घिसटते रहे दंपती, दोनों की माैत; हादसा देख कांप गए लोग - Couple Riding Motorcycle Died After Being Hit By Truck In Kasganj

दर्दनाक हादसा:ट्रक में फंसा बाइक का हैंडल..200 मीटर तक घिसटते रहे दंपती, दोनों की माैत; हादसा देख कांप गए लोग - Couple Riding Motorcycle Died After Being Hit By Truck In Kasganj

विस्तार Follow Us

कासगंज के ढोलना थाना क्षेत्र के गांव जखेरा में सोमवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि इस दौरान बाइक का हैंडल ट्रक में फंस गया। इससे बाइक पर सवार दंपती 200 मीटर तक घिसटते चले गए। हादसे में दोनों ने मौके पर दम तोड़ दिया।  और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

सोरोंजी के गांव रामपुर निवासी महावीर सिंह (55) पुत्र नौबत सिंह सोमवार की सुबह करीब 8 बजे पत्नी रेखा देवी (54) के साथ बाइक से बहन भूरी के घर गांव टीकरी जा रहे थे। जैसे ही वे जखेरा गांव में पुलिया के पास पहुंचे, तभी एक अनियंत्रित ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। विज्ञापन विज्ञापन

हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर ढोलना थाना से पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दंपती के निधन से परिवार में कोहराम मच गया। बेटे बंटू ने बताया कि मृतक लोडर चलाने का कार्य करते थे। दंपती अपने पीछे छह बेटे राजकुमार (38), संतोष (29), बंटू (28), रवि (24), सुशील (20) और बाबू (19) छोड़ गए हैं।

ये भी पढ़ें-UP: आगरा में तैयार किए गए ऐसे जूते...हाई ब्लड प्रेशर को करेंगे कंट्रोल, मधुमेह मरीजों के लिए वरदान से कम नहीं

 

View Original Source