2016 के ट्रेंड में शामिल हुईं भूमि पेडनेकर, शेयर की अक्षय कुमार के साथ पहली तस्वीर; देखें अनदेखे पल - Bhumi Pednekar Follow 2016 Trend Share Pic With Akshay Kumar Beginning Of Body Transformation And More

2016 के ट्रेंड में शामिल हुईं भूमि पेडनेकर, शेयर की अक्षय कुमार के साथ पहली तस्वीर; देखें अनदेखे पल - Bhumi Pednekar Follow 2016 Trend Share Pic With Akshay Kumar Beginning Of Body Transformation And More

विस्तार Follow Us

भूमि पेडनेकर भी बॉलीवुड की बाकी सेलेब्स की तरह सोशल मीडिया पर '2016' ट्रेंड में शामिल हो गई हैं। अपनी तस्वीरों की एक पोस्ट में भूमि ने उस साल के कई पलों को साझा किया है, जिनमें अक्षय कुमार के साथ उनकी पहली तस्वीर, बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के लिए पिलाटेस सेशन शामिल हैं। भूमि की ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

भूमि का पोस्ट

भूमि ने 2015 में फिल्म दम लगा के हईशा से अपनी एक्टिंग की शुरुआत की थी। आयुष्मान खुराना के साथ इस फिल्म में भूमि ने एक मोटी टीचर का रोल निभाया था। उस समय उन्होंने पुरानी सोच को तोड़कर अपने अभिनय से सबको प्रभावित किया था। 2016 में उन्होंने अपना वजन कम किया और अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' में काम किया। अपनी नई पोस्ट में, भूमि ने 2016 के कुछ यादगार पलों को शेयर किया, जैसे उनका पहला फोटोशूट और बॉडी चेंज की तस्वीरें।

View this post on Instagram

A post shared by Bhumi Satish Pednekkar (@bhumisatishpednekkar)


विज्ञापन विज्ञापन

तस्वीरों में देखिए भूमि का 2016 से अभी तक का सफर, जानिए लिस्ट में क्या है खास
भूमि पेडनेकर ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कीं और कैप्शन में लिखा, '2016 सपनों से भरा साल था। 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' के सेट पर-

मेरा पहला दिन मेरा पहला फोटोशूट पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड जब मुझे पिलाटेस से प्यार हुआ और मेरे शरीर में बदलाव आने लगे हमारी फिल्म की घोषणा के लिए अक्षय कुमार के साथ तस्वीर जब मेरा इंस्टाग्राम हैंडल PsBhumi था और मैं फिल्टर यूज करती थी 'TEPK' के सेट से मेरे सबसे अच्छे साथी आयुष्मान खुराना के साथ मेरा पहला मैगजीन कवर वो साल जब मेरी जिंदगी में उप्पी आए, हम दोनों एक जैसे दिखते हैं मेरी हमेशा की दोस्त एक और फोटोशूट पहला रैंप वॉक मेरे दिल की दोस्त स्पेन में अपनी जिंदगी जी रही हूं क्योंकि मैं अपना पहला IIFA अवॉर्ड लेने गई थी मेरी धार्मिक यात्राएं मेरी बहन के साथ मेरा जीवन

अनदेखी तस्वीरें
पहली स्लाइड में भूमि ने 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' के सेट से अक्षय के साथ एक मजेदार सेल्फी शेयर की है। दूसरी स्लाइड में उनके पहले फोटोशूट की तस्वीर है, जिसमें वो काली ड्रेस में पोज दे रही हैं। फिल्मफेयर मैगजीन में भूमि का पहला फीचर 2016 में आया था। उन्होंने अपने शरीर को बदलने के लिए पिलाटेस किए थे। भूमि की तस्वीरों में एक मजेदार तस्वीर अक्षय कुमार के साथ है। दोनों सेल्फी में साथ हैं, और पीछे एक भारतीय टॉयलेट दिख रहा है। आखिरी तस्वीर उनकी बहन समीक्षा पेडनेकर के साथ है। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और लोग इसकी बहुत तारीफ कर रहे हैं।

भूमि पेडनेकर का वर्कफ्रंट

भूमि पेडनेकर अगली बार वेब सीरीज 'दलदल' और 'द रॉयल्स' सीजन 2 में नजर आएंगी। उन्हें आखिरी बार 'द रॉयल्स' और 'मेरे हसबैंड की बीवी' में देखा गया था। 

यह भी पढ़ें: प्रणित मोरे के घर पहुंचीं फराह खान, बीएमडब्ल्यू कार से पहुंचे कुक दिलीप; देखें वायरल वीडियो

 

View Original Source