माघ मेला 2026:श्रद्धालुओं को राहत, भोपाल मंडल की 12 ट्रेनों का प्रयागराज में अतिरिक्त ठहराव - Magh Mela 2026: Relief For Devotees, 12 Trains Of Bhopal Division To Have Additional Stops In Prayagraj
विस्तार Follow Us
माघ मेला 2026 के दौरान प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल मंडल ने बड़ा निर्णय लिया है। भोपाल मंडल होकर संचालित 12 ट्रेनों को प्रयागराज रामबाग और झूसी स्टेशन पर 2 मिनट का अतिरिक्त ठहराव दिया गया है। यह सुविधा जनवरी-फरवरी 2026 में निर्धारित तिथियों पर लागू रहेगी।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
यात्रियों को चढ़ने-उतरने में सहूलियत
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, माघ मेले में बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था की गई है, जिससे यात्रियों को चढ़ने-उतरने में सहूलियत मिले और यात्रा अधिक सुगम हो सके। यह निर्णय लंबी दूरी की कई महत्वपूर्ण ट्रेनों पर लागू होगा, जिनसे मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों के श्रद्धालु बड़ी संख्या में प्रयागराज पहुंचते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अतिरिक्त ठहराव पाने वाली ट्रेनें
11062 - जयनगर–लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस (UP)
11061 - लोकमान्य तिलक टर्मिनस–जयनगर एक्सप्रेस (DN)
20934 - दानापुर-उधना एक्सप्रेस (UP)
20933 - उधना-दानापुर एक्सप्रेस (DN)
11034 - दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस (UP)
11033 - पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस (DN)
15559 - दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस (UP)
15560 - अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस (DN)
20962 - बनारस-उधना एक्सप्रेस (DN)
20961 - उधना-बनारस एक्सप्रेस (UP)
11037 - पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस (UP)
11038 - गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस (DN)
यह भी पढ़ें-भोपाल में मकर संक्रांति का उत्सव, मानव संग्रहालय में पतंगों का रंग, विधायक मसूद ने बांटे तिल के लड्डू
रेलवे की यात्रियों से अपील
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की तिथि, समय और ठहराव की जानकारी आधिकारिक रेलवे वेबसाइट, NTES या नजदीकी रेलवे स्टेशन से जरूर जांच लें। माघ मेला 2026 के दौरान यह अतिरिक्त ठहराव व्यवस्था श्रद्धालुओं की यात्रा को और अधिक सुविधाजनक बनाने में मददगार साबित होगी।
यह भी पढ़ें-MIC चर्चा से 20 साल की लीज तक कैसे पहुंचा मामला?दस्तावेज ने खोली प्रशासनिक प्रक्रिया की पोल