आम बजट 2026-27: व्यापार में आसानी पर हो फोकस, महिलाओं के लिए बढ़ें अवसर

आम बजट 2026-27: व्यापार में आसानी पर हो फोकस, महिलाओं के लिए बढ़ें अवसर

कारोबार आम बजट 2026-27: व्यापार में आसानी पर हो फोकस, महिलाओं के लिए बढ़ें अवसर

आम बजट 2026-27: व्यापार में आसानी पर हो फोकस, महिलाओं के लिए बढ़ें अवसर

Written byIANS

आम बजट 2026-27: व्यापार में आसानी पर हो फोकस, महिलाओं के लिए बढ़ें अवसर

author-image

IANS 19 Jan 2026 18:15 IST

Article Image Follow Us

New UpdateNew Delhi: Pre-Budget Meeting with State Finance Ministers

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 19 जनवरी (आईएएनएस)। आम बजट आने में दो हफ्ते से भी कम का समय बचा हुआ है। ऐसे में एक्सपर्ट्स में का मनना है कि इस बजट में सरकार का फोकस व्यापार में आसानी बढ़ाने पर होना चाहिए, जिससे व्यापारियों के लिए कारोबार करना पहले के मुकाबले आसान हो जाए।

Advertisment

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए टैक्स एक्सपर्ट मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने कहा कि सरकार ने पिछले बजट में आय कर में टैक्स छूट को बढ़ाकर 12 लाख रुपए तक कर दिया था। इससे आम जनता को काफी राहत मिली है। साथ ही, जीएसटी 2.0 के तहत टैक्स स्लैब को घटाकर दो कर दिया गया है।

उन्होंने आम बजट 2026-27 पर सुझाव देते हुए कहा कि सरकार इस बजट में व्यापार में आसानी को बढ़ावा देने पर फोकस करना चाहिए। मौजूदा समय में व्यापारियों को जीएसटी पोर्टल पर कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

एक्सपर्ट ने उदाहरण देते हुए कहा कि मौजूदा समय में जीएसटी पोर्टल पर नोटिस मिलते हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में लोग उसे नियमित चेक नहीं कर पाते हैं, जिस कारण से कई बार उन्हें अधिक टैक्स का भुगतान करना पड़ता है। ऐसे में जरूरी है कि बंद हो चुके फिजिकल पत्राचार को दोबारा से शुरू करना चाहिए।

आईएएनएस से बात करते हुए जेनाब ने कहा कि सरकार को आने वाले बजट में महिलाओं के लिए सभी क्षेत्रों विशेषकर मेडिकल में अवसरों को बढ़ाने पर फोकस करना चाहिए। साथ ही महिलाओं की सुरक्षा पर भी ध्यान देना चाहिए और ऐसी स्कीम लानी चाहिए, जिससे महिलाएं उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित हो।

आम बजट 2026-27 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से एक फरवरी को संसद में पेश किया जाएगा।

यह बजट सीतारमण द्वारा प्रस्तुत किया जाने वाला लगातार नौवां बजट होगा। उन्होंने सी.डी. देशमुख (7 बजट) के बाद लगातार सबसे अधिक बजट प्रस्तुत करने का रिकॉर्ड पहले ही बना लिया है। यदि वे वित्त वर्ष 2028 का बजट भी प्रस्तुत करती हैं, तो वे दिवंगत मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगी, जिन्होंने दो कार्यकालों-1959 से 1964 के बीच छह और 1967 से 1969 के बीच चार-में कुल 10 बजट प्रस्तुत किए थे।

--आईएएनएस

एबीएस/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Read More हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनेंअब सदस्यता लें

Read the Next Article

View Original Source