2026 में तेजी से बढ़ने वाली 5 नौकरियां, जिनका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा AI... नई जॉब्स रिपोर्ट में शामिल - top 5 fastest-growing jobs from the modern 2026 list that ai cannot replace
Top 5 Demanding Jobs 2026: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और तकनीकि अपडेशन की वजह से जॉब मार्केट में तेजी से बदलाव आ रहे हैं। कंपनियां एआई ऑटोमेशन पर शिफ्ट हो रही हैं। एआई को लेकर बढ़ते रुझान और इन्वेस्टमेंट की वजह से हजारों-लाखों कर्मचारियों की नौकरियों पर खतरा मंडरा रहा है। इस बीच 2026 के लिए आई लिक्डइन की 'जॉब्स ऑन द राइज' रिपोर्ट ने बड़ी राहत दी है। भारत में तेजी से डिमांड में आ रही टॉप 25 जॉब्स में पांच नौकरियां ऐसी भी हैं, जिनका एआई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
दरअसल, लिंक्डइन ने हाल ही में 2026 के लिए 'जॉब्स ऑन द राइज' की लिस्ट जारी की है। तीन साल से अधिक समय में कई डेटा पर आधारित इस लिस्ट में उन 25 नौकरियों के नाम बताए हैं, जिनकी डिमांड 2026 में बढ़ने की उम्मीद है। इनमें प्रॉम्पट इंजीनियर, एआई इंजीनियर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, एआई मैनेजर, स्टैटेजिक एडवाइजर, मार्केटिंग कंसल्टेंट, अकाउंट मैनेजर समेत कई नौकरियां हैं। लेकिन पांच नौकरियां ऐसे भी हैं जिन्हें एआई रिप्लेस नहीं कर पाएगा। आइए जानते हैं वो 5 नौकरियां कौन-सी हैं।
1. बिहेवियर थेरेपिस्ट
बिहेवियरल थेरेपिस्ट (व्यवहार चिकित्सक), स्ट्रक्चर्ड थेरेप्यूटिक तकनीकों के जरिए इमोशनल, मेंटल या बिहेवियरल चुनौतियों को दूर करने के लिए लोगों के साथ काम करते हैं। मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं में ह्यूमन एंपैथी और थेरेप्यूटिक रिलेशनशिप सबसे जरूरी फैक्टर है, जिनका काम एआई नहीं कर सकता। हालांकि एआई लक्षण पहचानकर विश्लेषण कर सकता है, लेकिन इलाज के दौरान भरोसा, सही समय पर चुप रहना और इमोशनली जुड़ाव सिर्फ इंसान ही कर सकता है।
एप्लाइड बिहेवियर एनालिसिस, बिहेवियरल थेरेपी, ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर जैसे जरूरी स्किल्स हासिल करके क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट, गाइडेंस काउंसलर, टीचर आदि की नौकरी हासिल कर सकते हैं।
2. वेटरिनरी (पशु चिकित्सक)
ये सिर्फ इलाज तक सीमित नहीं रहते, इनका काम जानवरों के व्यवहार को समझना, तुरंत फैसले लेना, सर्जरी और फील्ड में काम करना पड़ता है। इस फील्ड में अनुभव और इंसानी समझ बहुत जरूरी है। यही वजह इसे एआई के खतरे से बाहर करती है। फूड एंड एग्रीकल्चर की रिपोर्ट के अनुसार, पशुओं की देखभाल में हैंड्स ऑन स्किल्स और फटाफट फैसले लेने की जरूरत होती है, जिसे एआई ऑटोमेशन नहीं कर सकता।
3. वेडिंग प्लानर
लिक्डइन की तेजी से ग्रो होने वाली टॉप 25 जॉब्स की लिस्ट में वेडिंग प्लानर की नौकरी भी शामिल है। बदलते समय के साथ वेडिंग प्लानर एक ऊभरती हुई जॉब बन गई है। शादी सिर्फ एक इवेंट नहीं रह गया है। इस जॉब में परिवारों की परंपराओं और भावनाओं को समझते हुए कभी न भूलने वाला पल बनाना होता है।
समस्याओं को संभालना और रिश्तेदारों को मैनेज करने का काम इंसान ही कर सकता है, एआई नहीं। बस आपको वेडिंग प्लानिंग, वेडिंग कोऑर्डिनेटिंग, इवेंट प्रोडक्शन जैसे स्किल्स सीखने होंगे।
4. अर्बन डिजाइनर
आसान शब्दों में कहें तो शहर बनाने वाले अर्बन डिजाइनर का काम सिर्फ मैप तक सीमित नहीं है। इन्हें लोगों की लाइफ, प्रकृति, राजनीतिक और समाजिक जरूरतों को ध्यान में रखकर काम करना पड़ता है। किसी भी शहर के विकास में वहां रहने वाले लोगों की जरूरतों-मुद्दों और नैतिकता का ध्यान रखना जरूरी होता है। एआई डेटा एनालिसि कर सकता है, लेकिन यह तय नहीं कर सकता कि कहां स्कूल बनना चाहिए या कहां हॉस्पिटल की जरूरत ज्यादा है।
5. मैन्युफैक्चरिंग क्वालिटी मैनेजर
मैन्युफैक्चरिंग क्वालिटी मैनेजर टेस्टिंग, इंस्पेक्शन और रेगुलेटरी कंप्लायंस की देखरेख करके यह पक्का करते हैं कि प्रोडक्ट पूरे प्रोडक्शन साइकिल के दौरान क्वालिटी स्टैंडर्ड को पूरा करें। इनकी जिम्मेदारी सिर्फ मशीन डेटा देखने की नहीं, बल्कि सुरक्षा, कानूनी दायरा, ग्राउंड वर्क और जवाबदेही की होती है।
हालांकि एआई डिफेक्ट पहचान सकता है, लेकिन आखिरी फैसला इंसान ही लेगा, ऑडिट और रिस्क मैनेजमेंट भी इंसान ही करेंगे। इस फील्ड में फेलियर मोड एंड इफेक्ट्स एनालिसिस (FMEA), 8D प्रॉब्लम सॉल्विंग, एडवांस्ड प्रोडक्ट क्वालिटी प्लानिंग (APQP) जैसे स्किल्स होने चाहिए।
बता दें कि Layoffs.fyi की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2025 में 257 कंपनियों ने 1.22 लाख और 2024 में 551 कंपनियों ने 1.52 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है। इसके पीछे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को बड़ी वजह माना जा रहा है। वहीं वर्ल्ड इकोनॉमिक फॉर्म (WEF) की फ्यूचर जॉब्स रिपोर्ट 2025 में एआई का खतरे का जिक्र है। इस रिपोर्ट की माने तो अगले 4 साल में एआई की वजह से करीब 9 करोड़ नौकरियां खतरे में आ सकती हैं। ऐसे में लिंक्डइन की नई जॉब्स रिपोर्ट ने टेंशन को थोड़ा कम किया है।