बजट 2026 में स्वदेशी एआई को बढ़ाने पर हो फोकस, इंडियाएआई मिशन जैसे कार्यक्रमों को मिले अतिरिक्त फंडिंग
साइंस-टेक कारोबार बजट 2026 में स्वदेशी एआई को बढ़ाने पर हो फोकस, इंडियाएआई मिशन जैसे कार्यक्रमों को मिले अतिरिक्त फंडिंग
बजट 2026 में स्वदेशी एआई को बढ़ाने पर हो फोकस, इंडियाएआई मिशन जैसे कार्यक्रमों को मिले अतिरिक्त फंडिंग
Written byIANS
बजट 2026 में स्वदेशी एआई को बढ़ाने पर हो फोकस, इंडियाएआई मिशन जैसे कार्यक्रमों को मिले अतिरिक्त फंडिंग
IANS 12 Jan 2026 20:50 IST
Follow Us
New Update![]()
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
नई दिल्ली, 12 जनवरी (आईएएनएस)। भारत वैश्विक स्तर पर स्वयं को एक एआई लीडर के रूप में स्थापित करने की कोशिश कर रहा है और बजट 2026 में सुरक्षित और स्वदेशी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को बढ़ाने पर फोकस होना चाहिए। यह जानकारी इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स की ओर से सोमवार को दी गई।
Advertisment
एक्सपर्ट्स ने कहा कि सरकार को बजट 2026 में स्वदेशी एआई को विशेषकर वित्तीय क्षेत्र में बढ़ाने पर फोकस करना चाहिए, क्योंकि यह एक ऐसा क्षेत्र है, जहां विश्वास और सुरक्षा काफी अहम है।
एक्सपर्ट्स ने आगे कहा कि सरकारी अनुमानों के मुताबिक एआई 2035 तक भारत की अर्थव्यवस्था में 1.7 ट्रिलियन डॉलर तक का योगदान दे सकता है, जिसमें बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज कुछ ऐसे मुख्य सेक्टर होंगे, जिन्हें इसके एकीकरण का फायदा मिलेगा। एआई भारत के डिजिटल फाइनेंशियल सिस्टम में अहम भूमिका निभाता है, जो रियल-टाइम फ्रॉड का पता लगाने, रिस्क असेसमेंट और बातचीत में सपोर्ट देने में मदद करता है; हालांकि, ज्यादातर बेसिक मॉडल और प्लेटफॉर्म विदेशी होते हैं, जिसमें भारत पर कोई खास फोकस नहीं होता है।
फिलहाल लगभग 87 प्रतिशत भारतीय बिजनेस अलग-अलग तरीकों से एआई का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन सिर्फ 26 प्रतिशत ही बड़े पैमाने पर मैच्योरिटी तक पहुंचे हैं, जो एडॉप्शन और इनोवेशन के बीच अंतर को दिखाता है।
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, 2026 के बजट में स्थानीय एआई मॉडल बनाने को साफ तौर पर बढ़ावा देना चाहिए और ऐसा कंप्यूटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर बनाना चाहिए जो स्थानीय भाषा, रेगुलेटरी और सिक्योरिटी स्टैंडर्ड्स को पूरा करे। इंडियाएआई मिशन जैसे प्रोग्राम्स के लिए अधिक वित्तीय मदद और भारत में एआई रिसर्च और डेवलपमेंट के लिए खास इंसेंटिव जैसे कि टैक्स क्रेडिट और फाउंडेशनल मॉडल ट्रेनिंग के लिए ग्रांट, इनोवेशन को बढ़ाएंगे।
इसके अतिरिक्त लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को पुष्टि की कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को केंद्रीय बजट 2026-27 पेश करेंगी। इस बार बजट रविवार के दिन पेश किया जाएगा।
बजट पेश करने की सामान्य तारीख 1 फरवरी इस वर्ष रविवार को पड़ रही है, इसलिए सटीक तारीख को लेकर कुछ अनिश्चितता थी।
--आईएएनएस
एबीएस/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Read More
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!
विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनेंअब सदस्यता लें
Read the Next Article