क्या सच में 2026 में खत्म हो जाएगी दुनिया? जानें क्यों इस साल प्रलय की भविष्यवाणियां तेजी से हो रही हैं वायरल

क्या सच में 2026 में खत्म हो जाएगी दुनिया? जानें क्यों इस साल प्रलय की भविष्यवाणियां तेजी से हो रही हैं वायरल

धर्म-कर्म क्या सच में 2026 में खत्म हो जाएगी दुनिया? जानें क्यों इस साल प्रलय की भविष्यवाणियां तेजी से हो रही हैं वायरल

Doomsday predictions 2026: नए साल की शुरुआत डरा देने वाली भविष्यवाणियों के साथ शुरू हुई है. बाबा वेंगा समेत तमाम भविष्यवक्ताओं ने 2026 को प्रलय का साल करार दिया. जानिए आखिर ये क्यों वायरल हो रहा है?

Written byAkansha Thakur

Doomsday predictions 2026: नए साल की शुरुआत डरा देने वाली भविष्यवाणियों के साथ शुरू हुई है. बाबा वेंगा समेत तमाम भविष्यवक्ताओं ने 2026 को प्रलय का साल करार दिया. जानिए आखिर ये क्यों वायरल हो रहा है?

author-image

Akansha Thakur 13 Jan 2026 13:23 IST

Article Image Follow Us

New UpdateDoomsday Prediction 2026

Doomsday Prediction 2026

Doomsday Prediction 2026: साल 2026 की शुरुआत होते ही सोशल मीडिया पर बाबा वेंगा और कई अन्य रहस्यवादियों की भविष्यावाणियां सच साबित होती नजर आ रही है. मीम्स में लोग दुनिया खत्म होने जैसे संदेशों को शेयर कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि साल 2026 मानव सभ्यता के लिए काफी डरावना साल हो सकता है. कही तीसरे विश्व युद्ध की आशंका जताई जा रही है तो कही प्राकृतिक आपदाओं, एलियन संपर्क की चेतावनियां दी जा रही है. चलिए जानते हैं कि क्या सच में साल 2026 में दुनिया खत्म होने वाली है? 

Advertisment

क्या सच में 2026 में खत्म हो जाएगी दुनिया? 

साल 2026 में की गई प्रलय की भविष्यवाणियां अक्सर सोशल मीडिया पर इसलिए वायरल होती हैं क्योंकि ये डर और लोगों में बढ़ती चिंता की तीव्र भावनाओं को जागृत करती हैं जिस पर सामान्य सामग्री की तुलना में काफी ज्यादा शेयर, लाइक और कमेंट किया जाता है. तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में एल्गोरिदम सनसनीखेज और प्रलय की भविष्यवाणियों को बढ़ावा दे रहा है. 

फिलहाल 2026 में दुनिया खत्म होने या किसी बड़े प्रलय का कोई वैज्ञानिक कारण नहीं दिया गया है. विशेषज्ञों का मानना है कि लोगों को सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों से सतर्क रहना चाहिए और किसी भी दावे को बिना जांचे सच नहीं मानना चाहिए.

बाबा वेंगा और अन्य भविष्यवक्ताओं का नाम 

साल 1996 में बाबा वेंगा के निधन के बाद आज भी प्रलय की भविष्यवाणियां लोगों के अंदर डर पैदा कर रही है. कई मीडिया रिपोर्ट्स और पोस्ट्स में उनके नाम से 2026 को तबाही से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि उनकी भविष्यवाणियों का कोई आधिकारिक लिखित नहीं है. ज्यादातर बातें मौखिक रूप से फैली और बाद में किताबों व इंटरनेट के जरिए वायरल हो रही है. 

युद्ध और एलियन की बातें 

वायरल दावों में तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत, विनाशकारी भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट, बाढ़, तूफान, बड़ी शक्तियों के बीच टकराव और मौसम में बड़े बदलाव जैसी बातें शामिल हैं. कुछ भविष्यवाणियों में तो यह तक कहा गया है कि 2026 में धारती के वायुमंडल में किसी विशाल अंतरिक्ष यान के प्रवेश से एलियन का संपर्क इंसानों से होगा. इन दावों का कोई वैज्ञानिक प्रमाण सामने नहीं आया है.   

तमाम भविष्यवक्ताओं की भविष्यवाणियां 

ब्राजील के जीवत नोस्ट्राडोमस एथोस सेलोम ने भी साल 2024 में चेतावनी दी थी कि आने  वाले समय में वैश्विक युद्ध, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और साइबर संघर्ष का प्रभाव बढ़ेगा. वहीं दूसरी ओर घाना के एबो नूह जो खुद को पैगंबर बताते हैं उन्होंने ने बाढ़ की भविशष्यवाणियां की थी लेकिन वो विफल रही. 

Disclaimer: यहां दी गई सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. न्यूज नेशन किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

यह भी पढ़ें: तीसरे विश्व युद्ध से लेकर यूरोप की तबाही तक... क्या सच साबित हो रही बाबा वेंगा की 2026 की ये भविष्यावाणी

Baba Venga prediction Read More हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनेंअब सदस्यता लें

Read the Next Article

View Original Source