2026 Predictions For Aquarius : वर्ष 2026, कुंभ जातक एवं जातिकाओं के लिए इस प्रकार के घटनाक्रमों का होगा सृजन - 2026 predictions for aquarius zodiac will get success through hard work in year 2026 kumbh rashifal
व्यापार, व्यवसाय के दृष्टिकोण से वर्ष 2026 बहुत अच्छा नहीं रहेगा, सफलता प्राप्ति के लिए लगातार परिश्रम करना पड़ेगा, परन्तु परिश्रम का फल मिलने में भी समय लगेगा।
नए कार्यों की शुरुआत बहुत सोच-समझकर करें, वर्ष के आरम्भ में ही छोटे-मोटे महत्वपूर्ण निर्णय लें, वर्ष मध्य से महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचें। 02 जून के बाद का समय और अधिक प्रभावित हो रहा है, अतः आत्मविश्वास, संयम और धैर्य बनाए रखें। इस समय अवधि में साझेदारी भी न करें और यदि पुरानी साझेदारी चली आ रही है तो उसे संभालकर रखें। नौकरी कर रहे लोगों को कार्यस्थल पर परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, उच्च अधिकारियों का सहयोग भी प्राप्त नहीं होगा। अनचाही जगह पर स्थानान्तरण हो सकता है, जहां सहकर्मियों से सामंजस्य बनाने में समय लगेगा। मानसिक तौर पर सबल रहने के लिए उपाय अवश्य करें। आर्थिक दृष्टि से देखें तो कुम्भ जातकों के लिए यह वर्ष अनुकूल नहीं रहेगा। वर्ष के प्रारम्भ में एकादश स्थान पर गुरु की दृष्टि से आय के विभिन्न साधन बनेंगे, जिससे आमदनी होती रहेगी, परन्तु धन स्थान पर गोचर कर रहे शनि के प्रभाव से बचत नहीं कर पाएं। खर्च की अधिकता रहेगी, इस वर्ष किसी बड़े निवेश से बचें तथा किसी को उधार भी न दें, आपका धन फंस सकता है। पारिवारिक संदर्भ से वर्ष में मिला-जुला प्रभाव देखने को मिलेगा। कार्य, व्यवसाय की उलझनों के चलते आप भले ही परिवार का साथ न दे पाएं, परन्तु परिवार आपका सहयोग देने में पीछे नहीं होगा, अतः कोई भी परिस्थिति हो, तो परिवार के सदस्यों को साथ लें तथा सलाह अवश्य लें। इस वर्ष कुम्भ जातकों को स्वास्थ्य को लेकर विशेष सावधानी बरती होगी, विशेषकर जून से अक्टूबर 2026 के मध्य। इस समय अवधि में खान-पान में परहेज़ रखें तथा समय-समय पर मेडिकल परीक्षण अवश्य कराएं। कफ, खांसी या पेट संबंधित रोगों को अनदेखा न करें। विद्यार्थियों के लिए वर्ष का प्रारम्भ बहुत अच्छा रहने वाला है, मेहनत के अनुपात में सफलता का प्रतिशत वर्षारम्भ में बढे़गा, इसी के विपरीत वर्ष मध्य में सफलता बाधित रहेगी। भाग्य का सृजन करने एवं विषम परिस्थितियों को दूर करने के लिए धार्मिक स्थल पर गुरुवार के दिन पीली वस्तुओं का दान करें तथा शनिवार को लोहे से बनी वस्तु का दान शनि मंदिर में अवश्य करें।