किसान सम्मान निधि की 22वीं किस्त की डेट को लेकर आया अपडेट, पेंडिंग हैं ये 3 काम तो भूल जाइए 2000 रुपये

किसान सम्मान निधि की 22वीं किस्त की डेट को लेकर आया अपडेट, पेंडिंग हैं ये 3 काम तो भूल जाइए 2000 रुपये

Hindi Gallery Hindi Pm Kisan Samman Nidhi 22nd Installment Date Location E Kyc Land Verification Farmer Id 8269291 किसान सम्मान निधि की 22वीं किस्त की डेट को लेकर आया अपडेट, पेंडिंग हैं ये 3 काम तो भूल जाइए 2000 रुपये

PM-KISAN योजना के तहत पात्र छोटे और सीमांत किसानों को हर 4 महीने में 2000 की आर्थिक मदद मिलती है. इस तरह साल भर में किसानों को तीन किस्तों में कुल 6,000 की मदद मिलती है.

Published date india.com Last updated on - January 15, 2026 7:32 PM IST

email india.com By Anjali Karmakar email india.com

Facebook india.comtwitter india.comtelegram india.comFollow Us india.com

Follow Us PM Kisan Samman Nidhi 1/8

कब आएगी किसान सम्मान निधि की 22वीं किस्त?

Facebook india.comtwitter india.com

किसानों की इनकम और कृषि उपज को बढ़ाने के मकसद से सरकार कई तरह की योजनाएं चलाती हैं. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ऐसी ही एक योजना है. PM मोदी ने 24 फरवरी 2019 को इस योजना की शुरुआत की थी. PM-KISAN योजना के तहत पात्र छोटे और सीमांत किसानों को हर 4 महीने में 2000 की आर्थिक मदद मिलती है. इस तरह साल भर में किसानों को तीन किस्तों में कुल 6,000 की मदद मिलती है.

People are also watching

PM Kisan Samman Nidhi2

/8

किन्हें मिलता है इस योजना का फायदा?

Facebook india.comtwitter india.com

शुरुआत में जब PM-किसान योजना शुरू की गई थी,तो इसका फायदा सिर्फ छोटे और सीमांत किसानों के परिवारों को मिलता था. इस लिस्ट में वो किसान शामिल थे, जिनके पास 2 हेक्टेयर तक की कम्बाइन्ड लैंड होल्डिंग थी. जून 2019 में स्कीम को रिवाइज किया गया और इसका दायरा बढ़ाया गया.

PM Kisan Samman Nidhi3

/8

अब तक दी जा चुकी है 21वीं किस्त

Facebook india.comtwitter india.com

इस योजना के तहत अब तक किसानों को 21वीं किस्त दी जा चुकी है. 21वीं किस्त नवंबर 2025 में जारी हुई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 19 नवंबर को तमिलनाडु के कोयंबटूर से सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 21वीं किस्त जारी की थी.

PM Kisan Samman Nidhi4

/8

कब आएगी 22वीं किस्त?

Facebook india.comtwitter india.com

नियमों के अनुसार, किसान सम्मान निधि की हर किस्त के बीच करीब 4 महीने का गैप होता है. इस हिसाब से फरवरी 2026 में 22वीं किस्त जारी होने की संभावना है. बजट 2026 और 22वीं किस्त का कनेक्शन फरवरी में ही मोदी सरकार का पूर्ण बजट पेश होना है. ऐसे में माना जा रहा है कि 22वीं किस्त की घोषणा बजट के तुरंत बाद या फरवरी के आखिरी हफ्ते में की जा सकती है.

PM Kisan Samman Nidhi5

/8

ये 3 काम हैं पेंडिंग तो भूल जाइए 2000 रुपये

Facebook india.comtwitter india.com

अगर आप चाहते हैं कि आपके बैंक अकाउंट में 2000 रुपये न अटक जाएं, तो इन 3 कामों को पूरा करना होगा. पहला काम: e-KYC है. PM किसान पोर्टल पर जाकर अपना चेहरा या OTP बेस्ड KYC जरूर पूरा कर लें. इसके बिना किस्त रुक जाएगी. दूसरा काम: आधार सीडिंग (Aadhar Seeding) है. आपका बैंक खाता आधार से लिंक और DBT इनेबल्ड होना चाहिए. तीसरा काम: लैंड सीडिंग (Land Seeding) है. आपके एप्लिकेशन में भूमि के दस्तावेजों का वेरिफिकेशन पूरा होना अनिवार्य है. अगर ये काम पेंडिंग रह गए, तो आपके अकाउंट में 22वीं किस्त के तौर पर 2000 रुपये नहीं आएंगे.

PM Kisan Samman Nidhi6

/8

पैसे आएंगे या नहीं... ऐसे चेक करें स्टेटस

Facebook india.comtwitter india.com

इसके लिए pmkisan.gov.in की वेबसाइट पर जाकर आप PM किसान सम्मान निधि योजना की जारी लिस्ट को ऑनलाइन देख सकते हैं.वेबसाइट पर फॉर्मर कॉर्नर में लाभार्थी सूची में इस योजना से जुड़े किसानों की लिस्ट जारी की कई है. यहां अपना राज्य, जिला, ब्लॉक दर्ज करिए और डिटेल दिख जाएगी. अगर किसी किसान ने 1 फरवरी 2019 के बाद जमीन खरीदी है, तो उन्हें ये निधि नहीं मिलेगी. परिवार में एक से ज्यादा सदस्य इस स्कीम से नहीं जुड़ सकेंगे.

PM Kisan Samman Nidhi7

/8

कैसे बनाएं फार्मर ID?

Facebook india.comtwitter india.com

सबसे पहले PM किसान सम्मान निधि योजना के ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.यहां New Farmer Registration टैब पर क्लिक करें.अपना आधार और मोबाइल नंबर दर्ज करें.फिर अपना राज्य चुनें, कैप्चा डालें और OTP दर्ज करें.आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर आया OTP एंटर करके डिटेल्स वेरिफाई करें.इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा. अपनी कैटेगरी चुनें.फिर राशन कार्ड नंबर डालें, PM किसान मानधन योजना को भी सिलेक्ट करें.परिवार की डिटेल्स भरें और बाकी जानकारी भरकर सबमिट कर दें.अगर आपके फॉर्म में दी गई सारी जानकारी का मैच स्कोर 100 हो जाता है, तो फार्मर आईडी जल्दी बन जाएगी.फिर आपके पते पर डाक के जरिए कार्ड भेज दिया जाएगा.

PM Kisan Samman Nidhi8

/8

लिस्‍ट में नाम नहीं है तो क्‍या करें?

Facebook india.comtwitter india.com

रजिस्‍ट्रेशन के बाद भी लिस्‍ट में नाम नहीं है, तो अपने क्षेत्र की जिला स्तरीय शिकायत निवारण निगरानी समिति से संपर्क करें. इन समितियों का गठन विशेष रूप से नाम छूटने या गलत एंट्री से संबंधित मुद्दों को संभालने के लिए किया गया है. इसके अलावा अन्य किसी भी तरह की दिक्कत होने पर आप पीएम-किसान हेल्पलाइन नंबर – 155261 और 011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं.

View Original Source