दिल्ली में खूनी खेल:आग सेंकने के दौरान बातों-बातों में निकली गाली, कबाड़ बीनने वाले को तड़के चाकू से गोदा - 22 Year Old Scrap Collector Attacked With Knife
विस्तार Follow Us
जहांगीरपुरी इलाके में आग सेंकने के दौरान किसी बात पर विवाद होने पर पड़ोसी ने एक युवक को चाकू गोद दिया। पीड़ित की पहचान समीर के रूप में हुई है। समीर ने किसी तरह से मौके से भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने घायल युवक का इलाज करवाने के बाद उसके बयान पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
जानकारी के मुताबिक 22 साल का समीर सपरिवार सीडी पार्क जहांगीरपुरी में रहता है। वह कबाड़ बीनने का काम करता है। जहांगीरपुरी थाने में दर्ज प्राथमिकी में समीर ने बताया कि 6 जनवरी तड़के चार बजे वह कूड़ा बीनने के लिए झुग्गी से निकला। करीब दो घंटे कूड़ा बीनने के बाद वह सब्जी मंडी रोड स्थित मजार के पास पहुंचा। वहां पर उसके दो जानकार सलमान और उसके जीजा करीमुल्लाह आग जलाकर बैठे हुए थे। समीर भी वहां बैठकर आग सेंकने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
आपस में तीनों बातचीत करने लगे। बातों बातों में उनके बीच बहस होने लगी। दोनों आरोपी समीर के साथ गाली गलौज करने लगे। जिसका विरोध करने पर दोनों उसके साथ हाथापाई करने लगे। पीड़ित वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन दोनों आरोपियों ने पीछा कर उसे गली में पकड़ लिया और उसपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। किसी तरह से जान बचाकर पीड़ित अपनी झुग्गी के पास पहुंचा।
लहूलुहान हालत में देखकर उसकी मां उसे बाबू जगजीवन राम अस्पताल लेकर गई। जहां से घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची। दर्द की वजह से समीर उस समय बयान देने की हालत में नहीं था। बाद में पुलिस ने समीर के बयान पर मामला दर्ज कर लिया। पुलिस घटना के बाद से भागे हुए बदमाशों की तलाश कर रही है।