बिलासपुर:कार से 23.65 ग्राम चिट्टे के साथ दो युवक गिरफ्तार - Bilaspur: Two Youths Arrested With 23.65 Grams Of Heroin In A Car
{"_id":"696de0ca8638192c200df91b","slug":"bilaspur-two-youths-arrested-with-23-65-grams-of-heroin-in-a-car-2026-01-19","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"बिलासपुर: कार से 23.65 ग्राम चिट्टे के साथ दो युवक गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}} बिलासपुर: कार से 23.65 ग्राम चिट्टे के साथ दो युवक गिरफ्तार संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर। Published by: Krishan Singh Updated Mon, 19 Jan 2026 01:14 PM IST सार
बिलासपुर जिले के भराड़ी पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 23.65 ग्राम चिट्टे के साथ दो युवकों को गिफ्तार किया है।
विज्ञापन
1 of 2
चिट्टा(फाइल)
- फोटो : संवाद
Link Copied
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के भराड़ी पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 23.65 ग्राम चिट्टे के साथ दो युवकों को गिफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई जारी है। जानकारी के अनुसार भराड़ी पुलिस को सूचना मिली थी कि बाहरी राज्य से चिट्टे की बड़ी खेप इस क्षेत्र में लाई जा रही है। इस सूचना के बाद भराड़ी पुलिस ने रविवार रात से ही बाडा दा घाट चौक के पास सलोंह की ओर जाने वाले रास्ते पर विशेष नाका लगाया। पुलिस टीम करीब आठ घंटे तक सतर्कता के साथ निगरानी करती रही।
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
2 of 2
सोमवार सुबह एक रंग की कार नाके की ओर आई, जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया। शक के आधार पर पुलिस ने कार की तलाशी ली। जांच के दौरान जब चालक सीट के पास की विंडिंग) को हटाया गया, तो कार की छत के पास छुपाकर रखा गया चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने तत्काल दोनों युवकों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान पंकज ठाकुर और विशाल ठाकुर निवासी भदरेट के रूप में हुई है। डीएसपी विशाल वर्मा ने कहा कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और जल्द ही इस तस्करी से जुड़े अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
विज्ञापन अगली फोटो गैलरी देखें
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking updates from India News and more headlines in Hindi.
विज्ञापन विज्ञापन