एलन मस्क का अनोखा चैलेंज:बस 24 घंटे का एक काम और इनाम में मिली चमचमाती 'साइबरट्रक', जानें क्या थी वह शर्त - Elon Musk Free Cybertruck Challenge 24 Hour Task Xai Gpu Bet
विस्तार Follow Us
टेस्ला और xAI के सीईओ एलन मस्क की छवि अक्सर एक मज़ाकिया और बेबाक लीडर की रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर मीम्स शेयर करने से लेकर कर्मचारियों के साथ दिलचस्प शर्तें लगाने तक, मस्क का अंदाज बाकी टेक लीडर्स से अलग है। अब xAI के एक कर्मचारी ने ऐसा ही एक किस्सा साझा किया है, जिसने सबका ध्यान खींचा है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
xAI की टेक्निकल टीम में काम करने वाले सुलैमान खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि मस्क के AI स्टार्टअप में काम का माहौल काफी अनोखा है। यहां काम के बीच शर्तें लगाना आम बात हैं, और इनमें खुद एलन मस्क भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
24 घंटे की शर्त और Cybertruck का दांव
सुलैमान खान के मुताबिक, यह मामला तब का है जब xAI टीम को नए GPU (ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट) मिले थे। टीम के एक सदस्य टायलर ने एलन मस्क के साथ शर्त लगाई। मस्क ने साफ शर्त रखी कि अगर टायलर 24 घंटे के भीतर नए GPUs पर AI मॉडल का ट्रेनिंग रन शुरू कर देते हैं, तो उसे बिल्कुल नया Tesla Cybertruck मिलेगा।
खान ने बताया कि टायलर ने तय समय के भीतर सिस्टम को पूरी तरह चालू कर दिया। जैसे ही टास्क पूरा हुआ, एलन मस्क ने अपना वादा निभाया और टायलर को एक Cybertruck गिफ्ट की। सुलैमान खान ने मजाकिया अंदाज में कहा कि वह आज भी लंच के समय खिड़की से टायलर की Cybertruck देख सकते हैं।
Tesla Cybertruck की खासियत
Tesla की वेबसाइट के अनुसार, Cybertruck का ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) वेरिएंट अमेरिका में करीब 79,900 डॉलर यानी लगभग 72.5 लाख रुपये से शुरू होता है। इसके हाई-एंड वेरिएंट्स की कीमत 1.25 लाख डॉलर (करीब 1.13 करोड़ रुपये) से भी ज्यादा हो सकती है।
आखिर टास्क था क्या?
यह टास्क AI से जुड़ा एक बेहद अहम काम था। GPU पर ट्रेनिंग रन का मतलब है मशीन लर्निंग मॉडल को CPU की जगह GPU की ताकत पर चलाना। GPU, CPU के मुकाबले कहीं ज्यादा पावरफुल होते हैं और AI कंपनियों के लिए यह प्रक्रिया बेहद जरूरी मानी जाती है।
आज AI सर्वर्स में अरबों डॉलर के GPUs इस्तेमाल हो रहे हैं, जिसकी वजह से NVIDIA जैसी कंपनियों का मार्केट वैल्यू तेजी से बढ़ा है। ऐसे में 24 घंटे में GPU ट्रेनिंग रन शुरू करना इतना अहम था कि एलन मस्क ने इसके लिए लाखों डॉलर की कार तक दांव पर लगा दी।