हिमाचल:परीक्षाएं नहीं देने पर मेडिकल कॉलेज चंबा के 240 एमबीबीएस प्रशिक्षु सात दिन के लिए किए सस्पेंड - Himachal: 240 Mbbs Trainees Of Medical College Chamba Suspended For Seven Days For Not Appearing In Exams.

हिमाचल:परीक्षाएं नहीं देने पर मेडिकल कॉलेज चंबा के 240 एमबीबीएस प्रशिक्षु सात दिन के लिए किए सस्पेंड - Himachal: 240 Mbbs Trainees Of Medical College Chamba Suspended For Seven Days For Not Appearing In Exams.

विस्तार Follow Us

 परीक्षाओं में उपस्थित नहीं होने पर मेडिकल कॉलेज चंबा के 2021 और वर्ष 2025 बैच के 240 एमबीबीएस प्रशिक्षु सात दिन के लिए निलंबित कर दिए गए हैं। ये सभी प्रशिक्षु दिसंबर में परीक्षाओं के समय बिना बताए छुट्टी पर चले गए थे।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
अब अनुशासन कमेटी की सिफारिशों के बाद मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने सख्त रुख अपनाया है। इतना ही नहीं, कॉलेज प्रशासन ने क्लास और गर्ल रिप्रेजेंटेटिव भी निलंबित कर दिए हैं। साल 2021 का एमबीबीएस प्रशिक्षुओं का बैच अब स्पोर्ट्स और अन्य गतिविधि में हिस्सा नहीं ले पाएगा। 2025 का वैच 2028 तक किसी भी गतिविधि में अब भाग नहीं ले पाएगा। विज्ञापन विज्ञापन

साथ ही स्टूडेंट एसोसिएशन को एक हफ्ते के लिए निलंबित किया गया है। क्लास और गर्ल रिप्रेजेंटेटिव चार साल तक एसोसिएशन के चुनाव में भाग नहीं ले सकेंगे। जानकारी के अनुसार पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा में चल रही परीक्षाओं से 2021 का एमबीबीएस बैच गायब था। 15 दिसंबर को उनकी परीक्षाएं शुरू हुई थी, जो कि 31 दिसंबर तक चलीं। यह परीक्षाएं यूनिवर्सिटी की नहीं होती, लेकिन एनएमसी के तहत इन्हें देना सभी प्रशिक्षुओं के लिए अनिवार्य होता है। वहीं, 2025 का 120 का बैच भी छुट्टी पर चला गया। मेडिकल कॉलेज चंबा के प्रवक्ता डॉ. माणिक सहगल ने बताया कि अनुशासन समिति की सिफारिश पर प्रशिक्षुओं पर कार्रवाई की गई। 

View Original Source