आर माधवन ने दुबई की सड़क पर दौड़ाई ₹25 लाख की BMW बाइक, 'धुरंधर' के ब्लॉकबस्टर होते ही बदल लिया लुक - r madhavan rides bmw bike in dubai changed look amid dhurandhar success
पूरे 55 साल की उम्र में भी आर. माधवन यह साबित करते रहते हैं कि उम्र सिर्फ एक नंबर है। आदित्य धर की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'धुरंधर' में अपने दमदार अभिनय के बाद से एक्टर सुर्खियों में हैं। लेकिन बड़े पर्दे से परे, माधवन अपने नए स्टाइलिश लुक के कारण असल जिंदगी में भी ध्यान खींच रहे हैं।
ऐसा लगता है कि माधवन दुबई में कुछ बेहतरीन पल बिता रहे हैं, जिसका खुलासा तब हुआ जब एक मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट ने एक्टर के हालिया हेयर स्टाइलिंग सेशन की तस्वीरें शेयर कीं। माधवन ने एक नया हेयरकट करवाया है, और उनका यह शानदार बदलाव सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आत्मविश्वास से भरे सॉल्ट-एंड-पेपर लुक में माधवन नई तस्वीरों में बेहद हैंडसम लग रहे हैं। View this post on Instagram
आर माधवन का बदला लुक
माधवन के लुक पर काम करने वाले सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट दानिश हनीफ ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'जब सादगी और क्लास का संगम होता है। आर. माधवन सर, अपने लुक के लिए हम पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद। सच्ची शालीनता की सेवा करना हमेशा सम्मान की बात है।'
माधवन ने चलाई बाइक
माधवन ने दुबई में चलाई महंगी बाइक
यह नया लुक ही एकमात्र चीज नहीं थी जो फैंस को इंप्रेस कर रही है, बल्कि माधवन ने दुबई में पत्नी के साथ बाइक राइड भी की। उनकी पत्नी सरिता बिरजे माधवन ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'रविवार की सुबह अच्छी गुजरी।' फोटो में एक्टर कैजुअल बाइकर स्टाइल में नजर आ रहे हैं, उन्होंने काली राइडिंग जैकेट और सनग्लास पहने हैं। वह एक बड़ी टूरिंग मोटरसाइकिल पर बैठे हैं, उनके बगल में सरिता और दो दोस्त खड़े हैं। माधवन की ये बाइक BMW R1300 GS Adventure है, जिसकी कीमत ऑनलाइन वेबसाइटों के मुताबिक, 25,74,896 है।
'धुरंधर' की जोरदार कमाई
वर्कफ्रंट पर, 'धुरंधर' फिल्म में माधवन ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजय सान्याल का किरदार निभाया है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म शानदार पकड़ बनाए हुए है। सैकनिक के मुताबिक, फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 825.1 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है, जबकि वर्ल्डवाइड इसका कलेक्शन 1283.5 करोड़ रुपये से अधिक हो चुका है।