राम चरण ने क्यों जूनियर एनटीआर को बताया सनकी ड्राइवर? इस एक्टर के साथ चलाना चाहेंगे 250 किमी की रफ्तार से कार - Ram Charan Calls Jr Ntr Mad And Crazy Driver Says I Would Trust Him To Drive 250 Km While Sitting In The Car
विस्तार Follow Us
साउथ स्टार राम चरण इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘पेद्दी’ को लेकर चर्चाओं में हैं। इस बीच राम चरण हाल ही में ऑटोमोबाइल शो 'कार्स विद स्टार्स' के सीजन 2 के फिनाले में अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि वो फिल्म इंडस्ट्री से किसे 250 किमी/घंटा की रफ्तार से गाड़ी चलाने के लिए पैसेंजर सीट पर बैठने के लिए सबसे ज्यादा भरोसा करेंगे? इस पर राम चरण ने अपनी सुपरहिट फिल्म के को-एक्टर का नाम लिया। जानिए कौन है वो एक्टर?
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
जूनियर एनटीआर को बताया सेफ ड्राइवर
इवेंट के दौरान जब राम चरण से 250 किमी/घंटा की रफ्तार से गाड़ी चलाने के दौरान पैसेंजर सीट पर बैठाने के लिए एक्टर का नाम पूछा गया, तो उन्होंन फट से अभिनेता जूनियर एनटीआर का नाम लिया। जूनियर एनटीआर ने राम चरण के साथ फिल्म ‘आरआरआर’ में काम किया है। इस दौरान राम चरण ने जूनियर एनटीआर को सनकी ड्राइवर भी बताया। जूनियर एनटीआर की ड्राइविंग स्किल्स के बारे में बात करते हुए राम चरण ने कहा कि उन्हें पैसेंजर सीट पर बैठने के बजाय खुद गाड़ी चलाना ज्यादा पसंद है। बहुत कम को-एक्टर्स ऐसे होते हैं, जिन्हें गाड़ी चलाना पसंद हो। मुझे लगता है कि एनटीआर एक सनकी ड्राइवर हैं। मैंने अपने दोस्तों से सुना है कि जब वे उनकी कार में पैसेंजर सीट पर बैठे थे, तो उन्हें बहुत अजीब अनुभव हुए थे। मेरा भी उनके साथ एक बार ऐसा अनुभव हुआ है। लेकिन, मुझे लगता है कि वे सबसे सेफ ड्राइवर हैं। हालांकि, इस दौरान राम चरण ने ऐसे अभिनेता का नाम बताने से इनकार कर दिया, जिसके साथ वो कभी कार में नहीं बैठना चाहेंगे।
विज्ञापन विज्ञापन
आरआरआर में साथ नजर आए थे दोनों कलाकार
राम चरण और जूनियर एनटीआर ने साल 2022 में आई एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आरआरआर’ में साथ काम किया है। फिल्म में दोनों ने दोस्त की भूमिका निभाई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी और दोनों के काम को भी काफी पसंद किया गया था।
यह खबर भी पढ़ेंः क्या पति ने किया था सना खान का ब्रेनवॉश ? जानिए क्यों मेंहदी के वक्त पति का नाम नहीं बता पाई थीं एक्ट्रेस
‘पेद्दी’ में नजर आएंगे राम चरण
वर्कफ्रंट की बात करें तो राम चरण अब अपनी आगामी फिल्म ‘पेद्दी’ में नजर आएंगे। इसमें उनके साथ जान्हवी कपूर प्रमुख भूमिका में दिखेंगी। फिल्म का निर्देशन बुची बाबू सना ने किया है। फिल्म में राम चरण और जान्हवी के अलावा तृषा कृष्णन और दिव्येंदु शर्मा भी नजर आएंगे।