गणतंत्र दिवस परेड पर वंदे मातरम का नया कंपोजिशन पेश करेंगे एमएम कीरवानी, देश भर के 2500 कलाकार करेंगे परफॉर्म - Oscar Winner Mm Keeravaani To Compose Music On Vande Mataram 150th Anniversary In Republic Day Parade 2026

गणतंत्र दिवस परेड पर वंदे मातरम का नया कंपोजिशन पेश करेंगे एमएम कीरवानी, देश भर के 2500 कलाकार करेंगे परफॉर्म - Oscar Winner Mm Keeravaani To Compose Music On Vande Mataram 150th Anniversary In Republic Day Parade 2026

विस्तार Follow Us

गणतंत्र दिवस की परेड कई मायनों में काफी खास होती है। अब गणतंत्र दिवस 2026 की परेड और भी खास होने वाली है। क्योंकि इस बार ऑस्कर विजेता संगीतकार एमएम कीरवानी द्वारा तैयार की गई धुन इस मौके पर सुनने को मिलेगी। राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ की 150वीं वर्षगांठ पर एमएम कीरवानी गणतंत्र दिवस परेड का संगीत तैयार करेंगे।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

संगीतकार ने साझा की पोस्ट
संस्कृति मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ के मौके पर 26 जनवरी को होने वाली भव्य गणतंत्र दिवस परेड के लिए एमएम कीरवानी संगीत तैयार करेंगे। इस घोषणा ने सोशल मीडिया पर उत्साह का माहौल बना दिया है। इस खबर को कंफर्म करते हुए एमएम कीरवानी ने एक्स पर एक पोस्ट भी साझा किया है। इस सम्मान के लिए आभार जताते हुए कीरवानी ने लिखा, ‘साथियों, वंदे मातरम गीत की 150वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर मुझे संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड के लिए संगीत तैयार करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इस भव्य प्रस्तुति में देश भर के 2500 कलाकार भाग लेंगे। इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनने के लिए जुड़े रहें। आइए वंदे मातरम का त्योहार मनाएं।’

विज्ञापन विज्ञापन

प्रिय साथियों,
वंदे मातरम्!

गीत ‘वंदे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर, संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत 26 जनवरी गणतंत्र दिवस परेड के लिए संगीत रचना करने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ है।

यह भव्य प्रस्तुति देशभर से आए 2500 कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की जाएगी।

इस ऐतिहासिक क्षण…— mmkeeravaani (@mmkeeravaani) January 19, 2026

2500 कलाकार देंगे परफॉर्मेंस
गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूरे भारत से 2500 कलाकारों का एक बड़ा ग्रुप परफॉर्मेंस देगा, जो देश के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले गीत को एक सशक्त श्रद्धांजलि अर्पित करेगा। एमएम कीरवानी के नेतृत्व में देश के सबसे बड़े समारोह मंचों में से एक पर शास्त्रीय गहराई, सांस्कृतिक विविधता और देशभक्ति की भावना से भरपूर इस परफॉर्मेंस से सभी को काफी उम्मीदें हैं।

यह खबर भी पढ़ेंः विवाद के बीच एआर रहमान की बेटियों ने किया पिता का समर्थन, अपमान और आलोचना को लेकर कही ये बात

राजामौली की ‘वाराणसी’ में एमएम कीरवानी ने दिया है संगीत
वर्कफ्रंट की बात करें एमएम कीरवानी एक बार फिर एसएस राजामौली के साथ लौट रहे हैं। कीरवानी राजामौली की आगामी फिल्म ‘वाराणसी’ में संगीत दे रहे हैं। पिछले साल हुए फिल्म के 'ग्लोबट्रॉटर' इवेंट में एमएम कीरवानी के संगीत में सजा एक गीत लॉन्च किया गया था। इस गाने को श्रुति हासन ने गाया है। जबकि इसके बोल चैतन्य प्रसाद ने लिखे हैं।

View Original Source