3 खिलाड़ी, जिनको भारत को वनडे टीम से करना होगा ड्रॉप, नहीं तो सपना ही रह जाएगा 2027 का वर्ल्ड कप! - 3 players who should drop from india odi truppe to victory world cup 2027 ravindra jadeja nitish reddy
नई दिल्ली: न्यूजीलैंड ने भारत को 2-1 से वनडे सीरीज हरा दी। पहली बार कीवी टीम ने भारत में एकदिवसीय सीरीज भारत से जीती। इस हार के बाद टीम इंडिया की जमकर आलोचना हो रही है। 2027 वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए भारत को अपनी टीम में अभी से बदलाव करने पड़ सकते हैं और कुछ कड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं। ऐसे में हम आपको बताने वाले हैं उन 3 भारतीय प्लेयर्स के बारे में, जो वनडे टीम में फिट नहीं बैठ रहे हैं और उनको ड्रॉप करना पड़ सकता है।
नीतीश रेड्डी
नीतीश कुमार रेड्डी अब तक टी20 में अच्छा करते आए हैं। लेकिन वनडे में वह अपनी छाप नहीं छोड़ पा रहे हैं। रेड्डी ने 4 वनडे मुकाबलों में सिर्फ 100 रन बनाए हैं और एक भी विकेट नहीं लिया। वह वनडे में खुद को साबित नहीं कर पा रहे हैं।
रविंद्र जडेजा
भारत के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के प्रदर्शन में भी गिरावट आई है। न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में तो जडेजा बल्ले और गेंद दोनों से फ्लॉप रहे। साल 2025 के 10 वनडे मुकाबलों में जडेजा ने सिर्फ 106 रन बनाए और 12 विकेच लिए। उनकी जगह अब टीम में अक्षर पटेल को मौका दिया जा सकता है।
प्रसिद्ध कृष्णा
तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को भी वनडे में लगातार मौके मिल रहे हैं। लेकिन, वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। कृष्णा के लिए न्यूजीलैंड वनडे सीरीज काफी खराब रही। उन्होंने सिर्फ 3 विकेट लिए। वह उस तरह से खेल में इम्पैक्ट नहीं डाल पा रहे हैं जिसकी जरूरत है। अर्शदीप सिंह उनको प्लेइंग 11 में रिप्लेस करने के एक अच्छे विकल्प हैं। तीसरे वनडे में अर्शदीप को प्रसिद्ध की जगह ही मौका मिला था और उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की थी।