दूसरी जाति में शादी करने पर 3 लाख रुपये दे रही सरकार, पूरी करनी होंगी ये शर्तें, ये है अप्लाई का पूरा प्रोसेस

दूसरी जाति में शादी करने पर 3 लाख रुपये दे रही सरकार, पूरी करनी होंगी ये शर्तें, ये है अप्लाई का पूरा प्रोसेस

Hindi Gallery Hindi Maharashtra Government Scheme Financial Help Of 3 Lakh Rupees To Promote Inter Caste Marriage 8266542 दूसरी जाति में शादी करने पर 3 लाख रुपये दे रही सरकार, पूरी करनी होंगी ये शर्तें, ये है अप्लाई का पूरा प्रोसेस

शादी और जाति को लेकर इसी सोच को बदलने और इंटर कास्ट मैरिज को बढ़ाना देने के लिए केंद्र समेत कई राज्य सरकारें खास योजनाएं चलाती हैं. इनके तहत इंटर कास्ट मैरिज करने वाले कपल को आर्थिक मदद दी जाती है. महाराष्ट्र में भी ऐसी एक योजना चल रही है.

Published date india.com Last updated on - January 13, 2026 4:27 PM IST

email india.com By Anjali Karmakar email india.com

Facebook india.comtwitter india.comtelegram india.comFollow Us india.com

Follow Us Inter caste marriage 1/8

इंटर कास्ट मैरिज पर सरकार देगी पैसे

Facebook india.comtwitter india.com

हम चाहे कितनी भी तरक्की कर लें, लेकिन शादी के मामले में आज भी हमारे समाज में कई तरह की रुकावटें देखने को मिलती हैं. जब कोई बालिग लड़का-लड़की लव मैरिज करना चाहते हैं, तो बीच में जाति के रूप में सबसे बड़ी दीवार आ जाती है. परिवारवाले सबसे पहले जाति देखते हैं. फिर स्टेटस देखा जाता है. कई बार दो प्यार करने वाले सिर्फ इसलिए शादी नहीं कर पाते, क्योंकि उनकी बिरादरी अलग होती है. हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, यूपी, महाराष्ट्र के कुछ समुदायों में जाति प्रथा और अपनी ही जात-बिरादरी में शादी को लेकर सख्त नियम है.

People are also watching

Inter caste marriage2

/8

परंपरा के खिलाफ जाने पर गंवानी पड़ती है जान

Facebook india.comtwitter india.com

इस नियम के खिलाफ जाने पर कई बार लड़का-लड़की को अपनी जान तक गंवानी पड़ती है. इन मामलों को हम ऑनर किलिंग या हॉरर किलिंग के नाम से जानते हैं. शादी और जाति को लेकर इसी सोच को बदलने और इंटर कास्ट मैरिज को बढ़ाना देने के लिए केंद्र समेत कई राज्य सरकारें खास योजनाएं चलाती हैं. इनके तहत इंटर कास्ट मैरिज करने वाले कपल को आर्थिक मदद दी जाती है. महाराष्ट्र में भी ऐसी एक योजना चल रही है.

Inter caste marriage3

/8

क्या है स्कीम?

Facebook india.comtwitter india.com

महाराष्ट्र सरकार की इस योजना का नाम इंसेंटिव टू एनकरेज इंटर-कास्ट मैरिज है. इस योजना का मकसद जातिगत भेदभाव को कम करना और समाज में समानता व सामाजिक एकता को बढ़ावा देना है. इसमें इंटर कास्ट मैरिज करने वाले कपल को कुल 3 लाख रुपये की आर्थिक मदद मुहैया कराई जाती है, ताकि वो अपनी नई जिंदगी की शुरुआत बेफिक्र होकर कर सके.

Inter caste marriage4

/8

योजना का फायदा लेने की शर्तें?

Facebook india.comtwitter india.com

आवेदकों में से एक सामान्य श्रेणी से संबंधित होना चाहिए और दूसरा अनुसूचित जाति से होना चाहिए.दोनों आवेदक महाराष्ट्र के मूल निवासी होने चाहिए.आवेदन करते समय महिला की उम्र 18 साल से ज्यादा और पुरुष की उम्र 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए. दोनों की उम्र 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.दंपति की एनुअल फैमिली इनकम 2.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए.आवेदक का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए.शादी हिंदू विवाह अधिनियम 1955 या विशेष विवाह अधिनियम 1954 के तहत रजिस्टर्ड होनी चाहिए.

Inter caste marriage5

/8

पहली शादी पर ही मिलेंगे पैसे

Facebook india.comtwitter india.com

दंपति को राज्य/केंद्र सरकार की समान योजनाओं से वित्तीय लाभ नहीं मिलना चाहिए. पुनर्विवाह का कोई मामला नहीं होना चाहिए. इस योजना का लाभ केवल पहली शादी पर दिया जाता है.एक आदमी जो एक विधवा से शादी करता है, वह पहली शादी से मुक्त होना चाहिए. ये शादी दोनों की सहमति से और बिना किसी दबाव के होना चाहिए.

Inter caste marriage6

/8

कितनी रकम मिलेगी और कब?

Facebook india.comtwitter india.com

इस योजना के तहत कुल 3 लाख रुपये की मदद दी जाती है. इसमें महाराष्ट्र सरकार की ओर से 50 हजार रुपये और डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर फाउंडेशन की ओर से 2.50 लाख रुपये दिए जाते हैं. यह राशि सीधे कपल के जॉइंट बैंक अकाउंट में भेजी जाती है.

Inter caste marriage7

/8

स्कीम के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

Facebook india.comtwitter india.com

इस स्कीम में अप्लाई के लिए मैरिज रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, कास्ट सर्टिफिकेट, रेजिडेंट प्रूफ, बर्थ सर्टिफिकेट या 10वीं की मार्कशीट, आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड, जॉइंट बैंक अकाउंट, पैन कार्ड, इनकम सर्टिफिकेट, दंपति की शादी वाली एक फोटो, पिछले पति या पत्नी का डेथ सर्टिफिकेट (अगर लागू हो) और स्टैंप पेपर पर लिखा सेल्फ डिक्लेयरेशन होना चाहिए.

Marriage  28

/8

कब और कैसे करेंगे अप्लाई?

Facebook india.comtwitter india.com

View Original Source