3 साल के बेटे के सामने चाकू से मां की हत्या, बदले और जलन में पूर्व पति की प्रेमिका बनी कातिल - a young mother was stabbed to death by ex partners fresh girlfriend in brazil as her 3 year old son watched police arrested the suspect
ब्राजील के एक शहर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक महिला की उसके ही घर में बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वजह? वजह थी जलन। ऐसी जलन की इस खौफनाक हमले को अंजाम देते वक्त उस 'हैवान' ने ये भी नहीं सोचा की डरा सहमा 3 साल का बच्चा उसे ये अपराध करते हुए देख रहा है। सबसे दर्दनाक बात यही रही कि पूरी घटना मतृ महिला के तीन साल के मासूम बेटे की आंखों के सामने हुई, जो कुछ भी समझ पाने की उम्र में भी नहीं है।
यह घटना 2 जनवरी को पाटागोनियो इलाके में हुई। 28 साल की केली अमोरिम रिबेरो अपने घर के अंदर थीं, तभी अचानक एक महिला वहां घुस आई और बिना कुछ कहे उस पर चाकू से दाग दिया। हमलावर ने कई बार चाकू घोंपा और बाहर निकाल लिया, जिससे केली की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिला केली के पूर्व पति की मौजूदा पार्टनर थी।
जलन और बदले ने कराया ये अपराध
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान 33 साल की वैलेरिया मारिया जीसस के रूप में हुई है। जांच में सामने आया है कि हमला जलन और बदले की भावना के चलते किया गया। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि केली और वैलेरिया पहले अच्छी दोस्त थीं और दोनों के बीच करीबी रिश्ता भी था। हालांकि, हत्या से एक रात पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद हालात बिगड़ गए।
आरोपी की मां ने की पुलिस की मदद
घटना के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। पुलिस को वारदात की जगह पर आरोपी की कार खड़ी मिली। कार के अंदर आरोपी की मां मौजूद थी, जिन्होंने पुलिस को सहयोग करते हुए अपनी बेटी के बारे में जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने पास ही एक दूसरे मकान से वैलेरिया को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान उसने कोई विरोध नहीं किया और तुरंत अपना जुर्म कबूल कर लिया।
जेल में बंद की गई महिला
आरोपी को महिलाओं के लिए बनी खास पुलिस थाने में ले जाया गया, जहां उससे पूछताछ की गई। बाद में उसे निल्टन गोंसाल्वेस पेनल कॉम्प्लेक्स जेल भेज दिया गया, जहां वह फिलहाल न्यायिक सुनवाई का इंतजार कर रही है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच अभी जारी है और सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है।
जिंदादिली से भरी थी केली
मृतका केली अमोरिम रिबेरो एक लोकल क्लिनिक में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करती थीं। वह साइक्लिंग की शौकीन थीं और इलाके के कई साइक्लिंग ग्रुप्स से जुड़ी हुई थीं। शनिवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में दोस्त और परिजन शामिल हुए। अंतिम यात्रा में दर्जनों साइकिल सवारों ने साइकिल चलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पुलिस ने वेरिफाई किया है कि केली का तीन साल का बेटा अब उसके पिता के परिवार के रिश्तेदारों की देखरेख में है।