'इंडस्ट्री की घटिया सोच', इमरान हाशमी ने 'धुरंधर' पर क्या कहा! बोले- लोग साढ़े 3 घंटे की फिल्म देख रहे - emraan hashmi called film industry poor thinking praise dhurandhar

'इंडस्ट्री की घटिया सोच', इमरान हाशमी ने 'धुरंधर' पर क्या कहा! बोले- लोग साढ़े 3 घंटे की फिल्म देख रहे - emraan hashmi called film industry poor thinking praise dhurandhar

एक्टर इमरान हाशमी ने आदित्य धर की निर्देशित फिल्म 'धुरंधर' की सफलता पर बात की है। इंडिया टुडे से बातचीत में इमरान ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की 'बेकार मानसिकता' और फिल्मों की आलोचना करने पर खुलकर बात की। उन्होंने आगे कहा कि 'धुरंधर' लगभग चार घंटे लंबी होने के बावजूद लोग इसे सिनेमाघरों में देखना चाहते हैं।

इमरान हाशमी ने बताया कि किसी फिल्म की सफलता से इंडस्ट्री को कैसे फायदा होता है। उन्होंने कहा, 'जब भी कोई फिल्म अच्छा बिजनेस करती है, तो सबसे पहले तो खुशी होती है। लेकिन हमारी इंडस्ट्री में एक घटिया सोच फैली हुई है। लोग फिल्मों की बुराई करना पसंद करते हैं। लेकिन मेरा मानना है कि अगर कोई फिल्म अच्छा करती है, तो उसका जश्न मनाना चाहिए। क्योंकि जितनी ज्यादा फिल्में अच्छा करेंगी, उतना ही इंडस्ट्री को फायदा होगा और कमाई बढ़ेगी। इससे सभी को फायदा होता है। इसलिए, यह घटिया सोच नहीं होनी चाहिए।'


इमरान हाशमी ने की 'धुरंधर' की तारीफ

उन्होंने 'धुरंधर' की सफलता और उसकी मार्केटिंग की सराहना की। उन्होंने कहा, 'फिल्म निर्माताओं के लिए यह बहुत अच्छी बात है। मुझे लगता है कि यह एक बेहतरीन फिल्म है। फिल्म की मार्केटिंग, जिस तरह से की गई है... मैंने फिल्म नहीं देखी है, लेकिन दो पार्ट वाली इस फिल्म के साथ यह सही कदम है। और लगभग साढ़े तीन घंटे की फिल्म होने के बावजूद यह इतनी अच्छी कमाई कर रही है। मैं अभी किसी से कह रहा था कि सिनेमा का अनुभव चार घंटे का होगा, लेकिन लोग इसे दोपहर 12 बजे के शो में, यहां तक कि सुबह-सुबह भी देखने जा रहे हैं। और यही सिनेमा और लोगों के बीच चर्चा की ताकत है। यह आग की तरह फैल गई है।'


'धुरंधर' ने रच दिया है इतिहास

'धुरंधर' ने एक ही भाषा में अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनकर इतिहास रच दिया है। इसमें रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर माधवन भी हैं। यह फिल्म दो पार्ट की फ्रेंचाइजी है, जिसका सीक्वल मार्च में रिलीज होने वाला है।


इमरान हाशमी की वेब सीरीज

इमरान हाशमी को नीरज पांडे के नेटफ्लिक्स क्राइम ड्रामा 'तस्करी: द स्मगलर्स वेब' में देखा जा सकेगा, जो 14 जनवरी से स्ट्रीम होना शुरू होगा। यह सीरीज तस्करी, अवैध सामान और इसे रोकने के लिए अथक प्रयासों की दुनिया को दिखाती है। इस शो में अनुराग सिन्हा, नंदीश संधू और अमृता खानविलकर भी हैं।

View Original Source