‘सिनेमा की महान एक्ट्रेस में से एक’, सोनम कपूर ने रानी मुखर्जी को दीं शुभकामनाएं; ‘मर्दानी 3’ पर कही ये बात - Sonam Kapoor Wishes Rani Mukerji For Mardaani 3 And 30 Years In Industry Calls Her Greatest Ever Actress

‘सिनेमा की महान एक्ट्रेस में से एक’, सोनम कपूर ने रानी मुखर्जी को दीं शुभकामनाएं; ‘मर्दानी 3’ पर कही ये बात - Sonam Kapoor Wishes Rani Mukerji For Mardaani 3 And 30 Years In Industry Calls Her Greatest Ever Actress

विस्तार Follow Us

‘मर्दानी 3’ का ट्रेलर सामने आने के बाद से लगातार चर्चाओं में बना हुआ है। साथ ही चर्चा में बनी हैं अभिनेत्री रानी मुखर्जी। फिल्म के अलावा रानी इसलिए भी चर्चा में हैं क्योंकि उन्होंने इस साल सिनेमा में अपने 30 साल पूरे कर लिए हैं। इसको लेकर अब हर कोई रानी को शुभकामनाएं दे रहा है। इसी क्रम में अनिल कपूर की बेटी और अभिनेत्री सोनम कपूर ने भी रानी मुखर्जी को 30 साल पूरे होने और ‘मर्दानी 3’ के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

रानी को बताया ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम
सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘मर्दानी 3’ का ट्रेलर साझा किया है। इसके साथ ही सोनम ने एक लंबा सा नोट भी रानी मुखर्जी के लिए लिखा है। अपने इस नोट में सोनम ने लिखा, ‘रानी आप भारतीय सिनेमा की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों में से एक हैं। आप मेरे लिए और न जाने कितने एक्ट्रेस और देश भर की लड़कियों के लिए 'ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' हैं। आपकी लगन और जुनून वाकई अद्भुत है। आपके साथ इतने करीब से काम करना और आपको इतनी खुशी फैलाते देखना बहुत अच्छा लगा। आप 'मर्दानी 3' में कमाल करेंगी। हमेशा आपके साथ हूं।’ इसके साथ सोनम ने रेड हार्ट वाला इमोजी भी बनाया है।’

विज्ञापन विज्ञापन

Article Image

अनिल कपूर ने भी दी थीं शुभकामनाएं
सोनम से पहले उनके पिता और अभिनेता अनिल कपूर ने भी रानी मुखर्जी को शुभकामनाएं दी थीं। अनिल कपूर ने रानी मुखर्जी के लिए लिखा था, ‘रानी लगातार बदलाव भरी इस इंडस्ट्री में 30 साल पूरे हो गए और आप आज भी उतनी ही सुलभ, लोकप्रिय और सबसे बढ़कर, एक अभिनेत्री, दोस्त और इंसान के रूप में वाकई शानदार हैं। इस अविश्वसनीय सफर के लिए बधाई और 'मर्दानी 3' के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।’ इसके अलावा इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स रानी मुखर्जी को शुभकामनाएं दे रहे हैं।


Dear Rani,
30 years in this ever-changing industry and you continue to be accessible, sellable, tradable, watchable and above all, truly brilliant - as an actress, friend and human being! https://t.co/VfOUOPQ8xs

— Anil Kapoor (@AnilKapoor) January 13, 2026

30 जनवरी को रिलीज होगी ‘मर्दानी 3’
‘मर्दानी 3’ के जरिए रानी मुखर्जी लगभग ढाई साल बाद बड़े पर्दे पर वपासी करने जा रही हैं। वो इससे पहले ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ में नजर आई थीं। इस फिल्म के लिए रानी मुखर्जी को उनका पहला बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड भी मिला। अब रानी अभिराज मीनावाला द्वारा निर्देशित ‘मर्दानी 3’ में एक बार फिर अपने शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में वापस लौट रही हैं। ‘मर्दानी 3’ 30 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

View Original Source