हिमाचल:मनाली में 303 ग्राम चिट्टे के साथ दंपती गिरफ्तार, पुलिस ने इस साल की सबसे बड़ी खेप पकड़ी - Himachal: Couple Arrested With 303 Grams Of Chitta In Manali, Police Seize This Year's Biggest Consignment
विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
राज्य में शुरू किए गए चिट्टा मुक्त अभियान के तहत मनाली पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पर्यटन नगरी मनाली के चचोगा(झाड़ग) एक घर में की छापामारी में दंपती से 303 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने दंपती को गिरफ्तार किया है। इस साल की यह सबसे बड़ी खेप है। इसके अलावा पुलिस ने भुंतर पुलिस थाना के तहत गश्त के दौरान 61.44 ग्राम चिट्टा के साथ जिरकपुर पंजाब के व्यक्ति को गाड़ी के साथ दबोचा है। इसके कब्जे से 7,200 रुपये भी बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर की है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू मदन लाल कौशल ने इसकी पुष्टि की है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
जानकारी के अनुसार शनिवार को मनाली पुलिस की टीम ने मुख्य आरक्षित जगदीश कुमार की अगुवाई में मनाली के झाड़ग में एक मकान में दबिश दी। गुप्त सूचना के आधार पर दी गई दबिश में संगत राम पुत्र शोभू राम निवासी गांव चचोगा के कमरे की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कमरे में 303 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। इस मामले में पुलिस ने संगत राम पुत्र शोभू राम व इसकी पत्नी डिंपल को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है। डीएसपी केडी शर्मा ने बताया कि नशे की यह खेप कहां से आई और कहा सप्लाई होनी थी? इस बारे पूछताछ की जा रही है। दोनों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है।