युवा दिवस से शुरू होगा “संकल्प से समाधान” अभियान:31 मार्च तक पात्र हितग्राहियों को मिलेगा योजनाओं का लाभ - The "from Resolve To Solution" Campaign Will Begin On Youth Day: Eligible Beneficiaries Will Receive The Benef
विस्तार Follow Us
विकसित मध्यप्रदेश के लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रदेश में 12 जनवरी से 31 मार्च 2026 तक “संकल्प से समाधान” अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस से शुरू होगा और चार चरणों में पूरे प्रदेश में संचालित किया जाएगा। अभियान का उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ पात्र लोगों तक समय पर पहुंचाना है। अभियान ग्राम पंचायत, नगरीय निकाय और जिला स्तर पर आयोजित किया जाएगा। इसकी पूरी कार्यवाही सीएम हेल्पलाइन पोर्टल के माध्यम से होगी, जिससे पारदर्शिता बनी रहे और शिकायतों का त्वरित समाधान हो सके। अभियान के लिए एक विशेष पोर्टल मॉड्यूल तैयार किया जाएगा, जिसमें अधिकारियों और नागरिकों के लिए अलग-अलग लॉगिन की सुविधा होगी। इससे आवेदन दर्ज करने, निगरानी और निराकरण की प्रक्रिया आसान होगी।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
ये भी पढ़ें- MP News: अब 'ड्रग्स की रानी' की तलाश? वांटेड राजू ईरानी से खुलेंगे राज, सूरत से भोपाल लाने की तैयारी
विज्ञापन
विज्ञापन
चार चरणों में चलेगा अभियान
पहला चरण 12 जनवरी से 15 फरवरी 2026 तक चलेगा। इस चरण में ग्राम पंचायत और नगरीय वार्ड स्तर पर शिविर लगाकर आवेदन और शिकायतें एकत्र की जाएंगी। इसके लिए वार्ड स्तरीय समितियां बनाई जाएंगी और एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा, जो सभी आवेदनों को पोर्टल पर दर्ज करेगा।
दूसरा चरण 16 फरवरी से 16 मार्च 2026 तक चलेगा। इसमें ग्रामीण क्षेत्रों में क्लस्टर स्तर और शहरी क्षेत्रों में जोन स्तर पर शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में पहले चरण में प्राप्त आवेदनों के साथ-साथ नए आवेदनों का भी निराकरण किया जाएगा। संबंधित विभागों के अधिकारी मौके पर ही समस्याओं का समाधान करेंगे।
तीसरा चरण 16 मार्च से 26 मार्च 2026 तक आयोजित होगा। इस चरण में विकासखंड और नगर स्तर पर शिविर लगाए जाएंगे। क्लस्टर या जोन स्तर पर लंबित आवेदनों का समाधान यहां किया जाएगा। बड़े शहरों में जनसंख्या के अनुसार अतिरिक्त क्लस्टर बनाए जाएंगे।
चौथा और अंतिम चरण 26 मार्च से 31 मार्च 2026 तक जिला स्तर पर आयोजित होगा। इन शिविरों की अध्यक्षता जिले के प्रभारी मंत्री करेंगे। जिला स्तर पर सभी लंबित और नए आवेदनों का निराकरण किया जाएगा और पात्र हितग्राहियों को सम्मानपूर्वक लाभ वितरित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- MP News: ओपन स्कूल बोर्ड के नाम पर साइबर ठगी, पास कराने का झांसा दे रहे ठग, बोर्ड ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
नागरिक खुद भी कर सकेंगे आवेदन
नागरिक पोर्टल पर लॉगिन कर अपनी सुविधा के अनुसार शिविर का चयन कर पहले से आवेदन दर्ज कर सकेंगे। शिविर में प्राप्त नए आवेदनों को भी शामिल किया जाएगा। सभी जिलों को निर्देश दिए गए हैं कि 31 मार्च 2026 तक सभी आवेदनों का अनिवार्य रूप से निराकरण किया जाए।
ये भी पढ़ें- कृषक कल्याण वर्ष-2026 के शुभारंभ: पशुपालन एवं डेयरी विभाग की प्रदर्शनी में पुंगनूर नस्ल की गाय बनी आकर्षण
नियमित निगरानी और समीक्षा
अभियान की नियमित समीक्षा जिलों के प्रभारी मंत्री करेंगे। संभाग आयुक्त, जिला कलेक्टर और अनुविभागीय अधिकारी अपने-अपने स्तर पर निगरानी करेंगे। जिला कलेक्टर स्थानीय जरूरतों के अनुसार नवाचार भी कर सकेंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके। सरकार ने स्पष्ट किया है कि “संकल्प से समाधान” अभियान के जरिए हर पात्र नागरिक तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना और समस्याओं का समयबद्ध समाधान करना सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।