एक्ट्रेस कियाना अंडरवुड का 33 साल की उम्र में निधन, सड़क पार करते समय कार ने मारी टक्कर; काफी दूर तक घसीटा - Former Nickelodeon Star And Voice Artist Kiana Underwood Passes Away At 33 In Hit And Run Case
विस्तार Follow Us
हॉलीवुड स्टार कियाना अंडरवुड का सिर्फ 33 साल की उम्र में निधन हो गया है। वो निकेलोडियन के 'ऑल दैट' के आखिरी सीजन में नजर आई थीं। जानकारी के मुताबिक, उनकी मौत एक हिट-एंड-रन दुर्घटना में हो गई।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
हिट एंड रन दुर्घटना में हुई मौत
टीएमजेड की रिपोर्ट के मुताबिक, 16 जनवरी की सुबह 7 बजे से ठीक पहले पिटकिन और मदर गैस्टन बुलेवार्ड के चौराहे पर सड़क पार करते समय एक सेडान कार ने अंडरवुड को टक्कर मार दी। जिसके बाद उन्हें लगभग दो ब्लॉक तक घसीटा गया। वैरायटी ने टीएमजेड से मिली जानकारी का हवाला देते हुए बताया कि इस हिट-एंड-रन दुर्घटना में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह खबर भी पढ़ेंः शादी की 25वीं सालगिरह पर अक्षय को याद आई सास की सलाह, ट्विंकल को किया सलाम; बोले- ये सीधी चलना भी नहीं चाहती
‘ऑल दैट’ और ‘लिटिल बिल’ में किया काम
कियाना अंडरवुड 2005 में लोकप्रिय स्केच कॉमेडी सीरीज 'ऑल दैट' के सात एपिसोड में अमांडा बाइनेंस, निक कैनन और केनन थॉम्पसन जैसे सितारों के साथ नजर आई थीं। उन्होंने निकेलोडियन के 'लिटिल बिल' में भी काम किया था। बिल कॉस्बी द्वारा निर्मित एनिमेटेड सीरीज ‘लिटिल बिल’ में उन्होंने मुख्य किरदार की चचेरी बहन फुच्सिया ग्लोवर को आवाज दी और 1999 से 2004 के बीच 23 एपिसोड में नजर आईं। ‘ऑल दैट’ निकलोडियन का एक बच्चों का टेलीविजन सीरियल था, जो 1994 से 2005 तक चला। इसमें छोटे-छोटे कॉमेडी ड्रामा और हर हफ्ते म्यूजिक प्रोग्राम दिखाए जाते थे। ये सभी युवा दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाए गए थे। इस शो में अक्सर पॉप कल्चर की पैरोडी दिखाई जाती थी, जिसे कई चाइल्ड आर्टिस्ट और अन्य कलाकार परफॉर्म करते थे।