'मेरे प्यार साथ में जिंदगी...', 37वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर भाग्यश्री ने पति के लिए लिखा लव नोट; शेयर कीं फोटोज - Bhagyashree Celebrates Happy Anniversary With Husband Himalaya Dasani Growing Up Together Still Going Strong

'मेरे प्यार साथ में जिंदगी...', 37वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर भाग्यश्री ने पति के लिए लिखा लव नोट; शेयर कीं फोटोज - Bhagyashree Celebrates Happy Anniversary With Husband Himalaya Dasani Growing Up Together Still Going Strong

विस्तार Follow Us

बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री और हिमालय की शादी की सालगिरह को आज (19 जनवरी) को पूरे 37 साल हो चुके हैं। इस मौके पर भाग्यश्री ने हिमालय के लिए अपना प्यार जाहिर किया है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने खुद को भाग्यशाली बताया है।  और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

भाग्यश्री का पोस्ट  
भाग्यश्री ने आज इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरों से लेकर कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन शानदार तस्वीरों के साथ भाग्यश्री ने कैप्शन में लिखा, 'बचपन से साथ बड़े हुए हैं और आज भी हमारा रिश्ता बहुत मजबूत है। 37 साल हो गए, और आगे भी ऐसे ही साथ रहेंगे।
हमने ढेर सारी यादें बनाई हैं। साथ हंसे, रोए, झगड़े किए और फिर मन भी मिलाया।' 

View this post on Instagram

A post shared by Bhagyashree (@bhagyashree.online)


विज्ञापन विज्ञापन

शादी की सालगिरह की दी बधाई
भाग्यश्री ने आगे लिखा, 'अपना घर बसाया, दो प्यारे बच्चे हैं, बहुत मेहनत की, दुनिया घूमी, जिंदगी के अच्छे-बुरे पल देखे, मुश्किलों का सामना किया और खुशियां भी बहुत मनाईं। अब हमें कोई नहीं रोक सकता। हम हमेशा साथ रहेंगे। तुम्हारे साथ पूरी जिंदगी बिताने का सौभाग्य मिला है... सालगिरह मुबारक हो मेरे प्यार।'

कब हुई थी भाग्यश्री और हिमालय की शादी?

भाग्यश्री और हिमालय दासानी बॉलीवुड के एक चर्चित जोड़ो में से एक हैं, जिनकी प्रेम कहानी स्कूल के दिनों से शुरू हुई और 1989 में शादी के रूप में पूरी हुई। हिमायल से शादी के बाद भाग्यश्री ने फिल्म इंडस्ट्री से ब्रेक लिया। भाग्यश्री और हिमायल के दो बच्चे हैं- बेटा अभिमन्यु दासानी और बेटी अवंतिका दासानी। उनकी शादी को आज पूरे 37 साल हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें: अंकिता लोखंडे ने तस्वीरों के जरिए दिखाई अपनी जिंदगी की झलक, सबसे मुश्किल दौर को किया याद, लिखा- 'मैं टूट...'

View Original Source