वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच सोने और चांदी ने छुए नए रिकॉर्ड स्तर, सिल्वर में 4 प्रतिशत से ज्यादा की उछाल

वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच सोने और चांदी ने छुए नए रिकॉर्ड स्तर, सिल्वर में 4 प्रतिशत से ज्यादा की उछाल

साइंस-टेक कारोबार वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच सोने और चांदी ने छुए नए रिकॉर्ड स्तर, सिल्वर में 4 प्रतिशत से ज्यादा की उछाल

वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच सोने और चांदी ने छुए नए रिकॉर्ड स्तर, सिल्वर में 4 प्रतिशत से ज्यादा की उछाल

Written byIANS

वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच सोने और चांदी ने छुए नए रिकॉर्ड स्तर, सिल्वर में 4 प्रतिशत से ज्यादा की उछाल

author-image

IANS 12 Jan 2026 13:10 IST

Article Image Follow Us

New UpdateDhanteras Shopping in Bhopal

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 12 जनवरी (आईएएनएस)। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन, सोमवार को सोने और चांदी की कीमतें अपने अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं। इसकी वजह अमेरिका में बढ़ता राजनीतिक तनाव और ईरान में तेज होते विरोध प्रदर्शन रहे, जिससे दुनिया भर के बाजारों में चिंता बढ़ गई।

Advertisment

खबर लिखे जाने तक मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर फरवरी डिलीवरी वाला सोना 2,333 रुपए यानी 1.68 प्रतिशत बढ़कर 1,41,152 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। वहीं मार्च डिलीवरी वाली चांदी 10,598 रुपए यानी 4.19 प्रतिशत चढ़कर 2,63,323 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।

सोने ने आज के कारोबारी सत्र में रिकॉर्ड 1,41,250 रुपए प्रति 10 ग्राम का उच्चतम स्तर छुआ, जो कि अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। चांदी ने भी रिकॉर्ड 2,63,996 रुपए प्रति किलोग्राम का हाई टच किया, जो अब तक सबसे उच्चतम स्तर है।

इतना ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 1.45 प्रतिशत बढ़कर 4,575.82 डॉलर प्रति औंस हो गई, जबकि इसने नया रिकॉर्ड 4,601.17 डॉलर भी छुआ। वहीं चांदी की कीमत 4.85 प्रतिशत बढ़कर 83.19 डॉलर हो गई और इसने 83.88 डॉलर का रिकॉर्ड स्तर भी छू लिया।

अमेरिकी फेड के प्रमुख जेरोम पॉवेल ने खुलासा किया कि केंद्रीय बैंक को न्याय विभाग से ग्रैंड जूरी के समन प्राप्त हुए हैं। यह मामला केंद्रीय बैंक के मुख्यालय में हुए निर्माण कार्य से जुड़ा है। इससे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और केंद्रीय बैंक के बीच तनाव और बढ़ गया है।

मेहता इक्विटीज लिमिटेड के कमोडिटीज उपाध्यक्ष राहुल कलांत्री ने कहा कि दुनिया में बढ़ते युद्ध जैसे हालात, अमेरिका के केंद्रीय बैंक पर राजनीतिक दबाव और अमेरिका में उम्मीद से कमजोर रोजगार आंकड़ों के कारण लोग सुरक्षित निवेश के रूप में सोना और चांदी खरीद रहे हैं।

इस बीच, ईरान में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों ने भी बाजार में डर बढ़ा दिया है। निवेशकों को चिंता है कि अगर वहां राजनीतिक हालात बिगड़े तो तेल की आपूर्ति पर असर पड़ सकता है। राष्ट्रपति ट्रंप के ईरान को लेकर दिए गए बयान से भी अनिश्चितता बढ़ी है।

पिछले सप्ताह आए अमेरिका के रोजगार आंकड़ों में नौकरियों की संख्या उम्मीद से कम रही, जिससे यह उम्मीद बढ़ गई है कि केंद्रीय बैंक इस साल ब्याज दरों में कटौती कर सकता है।

विश्लेषकों के अनुसार, सोने को 1,34,550 से 1,32,310 रुपए के स्तर पर सपोर्ट मिल रहा है, जबकि 1,41,350 से 1,43,670 रुपए के स्तर पर रेजिस्टेंस है। वहीं, चांदी का सपोर्ट लेवल 2,48,810 से 2,44,170 रुपए और रेजिस्टेंस लेवल 2,55,810 से 2,59,470 रुपए के बीच बताया गया है।

पिछले हफ्ते सोने की कीमत में 4 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आई, जबकि चांदी 7 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ी। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध, अमेरिका द्वारा वेनेजुएला के राष्ट्रपति की गिरफ्तारी और ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिका के बयान ने भी सोने-चांदी की कीमतों को ऊपर ले जाने में अहम भूमिका निभाई।

--आईएएनएस

डीबीपी/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Read More हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनेंअब सदस्यता लें

Read the Next Article

View Original Source