माघी मेला:कड़ाके की ठंड में आस्था डुबकी, 4 डिग्री पारा, कंपकंपा देने वाली सर्दी में भी पवित्र सरोवर में स्नान - Maghi Mela Muktsar Four-degree Temperature Devotees Took Dip In Holy Lake

माघी मेला:कड़ाके की ठंड में आस्था डुबकी, 4 डिग्री पारा, कंपकंपा देने वाली सर्दी में भी पवित्र सरोवर में स्नान - Maghi Mela Muktsar Four-degree Temperature Devotees Took Dip In Holy Lake

{"_id":"696764a289db182e8009fc2b","slug":"maghi-mela-muktsar-four-degree-temperature-devotees-took-dip-in-holy-lake-2026-01-14","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"माघी मेला: कड़ाके की ठंड में आस्था डुबकी, 4 डिग्री पारा, कंपकंपा देने वाली सर्दी में भी पवित्र सरोवर में स्नान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}} माघी मेला: कड़ाके की ठंड में आस्था डुबकी, 4 डिग्री पारा, कंपकंपा देने वाली सर्दी में भी पवित्र सरोवर में स्नान संवाद न्यूज एजेंसी, मुक्तसर (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Wed, 14 Jan 2026 03:11 PM IST सार

Maghi Mela in Punjab: पंजाब में इन दिनों भीषण ठंड पड़ रही है। मंगलवार-बुधवार की रात न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तापमान से भी नीचे रहा। इस कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच भी संगतों की आस्था कम होने का नाम नहीं ले रही और संगत स्नान को उमड़ने लगी।

विज्ञापन Maghi Mela Muktsar four-degree temperature devotees took dip in holy lake 1 of 6 अमृतसर में श्री हरमंदिर साहिब के सरोवर में स्नान करते श्रद्धालु - फोटो : संवाद Reactions

Link Copied

दशम पातशाह श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के 40 मुक्तों की शहादत की साक्षी मुक्तसर की पवित्र धरती पर मेला माघी शुरू हो गया है। मेला माघी के चलते बड़ी गिनती में संगतों का मुक्तसर आगमन हुआ है। लोहड़ी की रात से ही संगत पहुंचने लगी थी और सुबह से देर शाम तक गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब में पहुंचने और पवित्र सरोवर में स्नान का सिलसिला चलता रहा।  loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं Maghi Mela Muktsar four-degree temperature devotees took dip in holy lake 2 of 6 मुक्तसर में मेला माघी के अवसर पर स्नान करते श्रद्धालु - फोटो : संवाद

बता दें कि पंजाब में इन दिनों भीषण ठंड पड़ रही है। मंगलवार-बुधवार की रात न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तापमान से भी नीचे रहा। इस कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच भी संगतों की आस्था कम होने का नाम नहीं ले रही और संगत स्नान को उमड़ने लगी। हालांकि संगत रात 12 बजे ही उमड़ने लगी थी और इस दरमियान तो न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक आंका जा रहा था। मगर दोपहर करीब 12 बजे तक भी न्यूनतम तापमान 4 से 5 डिग्री दर्ज हुआ। धुंध में सरोवर के आस-पास तो विजिबिलिटी शून्य ही हो गई थी।

विज्ञापन विज्ञापन Maghi Mela Muktsar four-degree temperature devotees took dip in holy lake 3 of 6 मुक्तसर में पवित्र सरोवर में डुबकी लगाता श्रद्धालु। - फोटो : संवाद

संगतों ने 40 मुक्तों को नमन करते हुए उनकी शहादत को याद किया। संगत जहां गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब में नतमस्तक हुई। वहीं गुरुद्वारा शहीद गंज साहिब, गुरुद्वारा तंबू साहिब, गुरुद्वारा टिब्बी साहिब, गुरुद्वारा दातनसर साहिब, गुरुद्वारा तरनतारन साहिब समेत अन्य गुरुद्वारों में पहुंचकर भी नतमस्तक होने पहुंची। 

Maghi Mela Muktsar four-degree temperature devotees took dip in holy lake

4 of 6 मुक्तसर के गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब में नतमस्तक होती संगत। - फोटो : संवाद

गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब के मैनेजर निर्मलजीत सिंह ने बताया कि 12 जनवरी को गुरुद्वारा शहीद गंज साहिब में श्री अखंड पाठ साहिब आरंभ हुआ था। जिसका माघी मौके सुबह साढ़े सात बजे भोग डाला गया। भाई महां सिंह दीवान हाल में धार्मिक दीवान सजाए गए। रागी-ढ़ाडी जत्थों द्वारा संगतों को जहां गुरु यश सुना निहाल किया गया। वहीं सिख इतिहास व 40 मुक्तों की कुर्बानियों से अवगत कराया गया।

विज्ञापन Maghi Mela Muktsar four-degree temperature devotees took dip in holy lake 5 of 6 मुक्तसर में मेला माघी शुरू - फोटो : संवाद

वीरवार को निकलेगा भव्य नगर कीर्तन
15 जनवरी को गुरुद्वारा टिब्बी साहिब में विशेष ढाडी समागम होगा। यही नहीं गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब के नाका नंबर 4 से भव्य नगर कीर्तन शुरू होगा, जो गुरुद्वारा टिब्बी साहिब, गुरुद्वारा दातनसर साहिब होता हुआ वापिस श्री दरबार साहिब पहुंचकर संपन्न होगा। नगर कीर्तन का जगह-जगह भव्य स्वागत होगा। इसी दिन सुबह 11 बजे गुरुद्वारा तंबू साहिब में इच्छुक संगतों को अमृत संचार भी कराया जाएगा। वहीं गुरु की लाडली फौज के नाम से जानी जाती निहंग सिंहों की टोलियां भी अपने शौर्य का प्रदर्शन करते हुए महल्ला निकालेंगी।

Load More विज्ञापन अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking headlines from India News and more stories in Hindi.

विज्ञापन विज्ञापन

View Original Source